पवन सिंह और अक्षरा सिंह में फिर दुश्मनी शुरू! दोनों ने नाम नहीं लिया, लेकिन...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2842786

पवन सिंह और अक्षरा सिंह में फिर दुश्मनी शुरू! दोनों ने नाम नहीं लिया, लेकिन...

Bhojpuri News: अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से घिरी एक हाईवे पर दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा है.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह (File Photo)
पवन सिंह और अक्षरा सिंह (File Photo)

Pawan Singh and Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने बेबाक और बेखौफ बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब वह 15 जुलाई, 2025 दिन मंगलवार को बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उनको बेल मिल गई. इसके बाद अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा. माना जा रहा है कि ये पोस्ट पवन सिंह को टारगेट करके लिखा गया.

दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों से घिरी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो किसी हाईवे की लग रही है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि इल्जाम की उंगली हर बार मुझ पर उठती है, हर मोड़ पर बस बदनामी, मेरी खामोशी को इल्जाम समझ लेना.. मुस्कुराहट का मतलब भी लिख लेना.. कह देना कि तुम गलत हो, जब सब कुछ टूट भी जाए तो कागजों पर मेरा नाम लिख लेना. आप ही गवाह हैं.. आप ही फैसला बनते हैं और आप ही सजा देते हैं.. अब जो कुछ बचा है, वो भी मेरे नाम कर दो.. किसी को मर्दानगी का मेडल चाहिए.. अब कुछ बचा है तो कर दो, ताकि अपना नाम और रोशन कर सको.

अब अक्षरा सिंह के इस पोस्ट के बाद पवन सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया और लिखा कि ना त ठीके बा बोलs... लेकिन हम बोलब त…?

यह भी पढ़ें: जब 'कमर की कमाई' से ही राज करने लगी थीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस! जिसकी आज भी होती चर्चा

हालांकि, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके फैन्स इस कैप्शन को भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के बीच के पुराने विवाद से जोड़ रहे हैं, क्योंकि अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच लंबे समय तक अफेयर रहा था, जो शादी तक पहुंचने वाला था. हालांकि, अक्षरा सिंह ने बाद में पवन सिंह पर उन्हें शादी का झूठा वादा करने का आरोप लगाए था. वहीं, पवन सिंह ने भी अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है. मगर, फैन्स अक्षरा सिंह से जड़ कर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'इनकी दाल रोटी...', पवन सिंह के बारे में ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;