Pawan Singh and Amrapali Dubey: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गाने दुनियाभर में सुने जाते हैं. उनके चाहने वाले भी खूब हैं. और सिर्फ पवन सिंह ही नहीं, इन दिनों भोजपुरी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे भी काफी मशहूर हैं.
Trending Photos
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार...एक फीमेल, एक मेल...दोनों जब साथ आते हैं तो बवाल मच जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सुपरस्टार कौन हैं? हेडलाइन में तो पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का जिक्र किया गया है. जी हां, पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का ही जिक्र है और ये यहीं दोनों स्टार के एक पुराने गाने की बात करेंगे, जो यूट्यूब पर धमाल, कमाल और बवाल मचा रखा है.
गाना 'दुसर दुवार' यूट्यूब पर धूम मचा रहा
दरअसल, पवन सिंह और आम्रपाली दुबे (Pawan Singh and Amrapali Dubey) का एक गाना 'दुसर दुवार' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह और आम्रपाली की केमिस्ट्री बेहद शानदार और देखने लायक है. 'दुसर दुवार म्यूजिक वीडियो में दोनों के बीच की रोमांटिक अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं.
इस गाने को दोनों सिंगर ने मधुर आवाज दी
भोजपुरी गाना 'दुसर दुवार' की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे यूट्यूब पर आज भ खूब देखा जा रहा है. गाना 'दुसर दुवार' भोजपुरी फिल्म शेर सिंह का है. पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. वहीं, इनका साथ प्रियंका सिंह ने दिया है. इस गाने को दोनों सिंगर ने मधुर आवाज दी है.
यह भी पढ़ें:'उन्हें सैल्यूट है...', सीएम योगी से खेसारी लाल यादव ने की ये डिमांड
छोटे बाबा ने इसका म्यूजिक दिया
इस गाने (Bhojpuri Song Dusar Duwar) को सुमित चंद्रवंशी ने लिखा हैं. जबकि, छोटे बाबा (Chote Baba) ने इसका म्यूजिक दिया है. भोजपुरी दर्शकों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फिल्म 'शेर सिंह' का निर्माण और निर्देशन शशांक राय ने किया है. इस गाने को जी म्यूजिक भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:सालों बाद लवंडा डांस करने को मजबूर हुए खेसारी लाल यादव! आखिर DM की क्या थी मांग?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!