'बबुआन से हिला', पवन सिंह का एकाएक क्यों चर्चा में आ गया ये गाना?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2780651

'बबुआन से हिला', पवन सिंह का एकाएक क्यों चर्चा में आ गया ये गाना?

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह का 'बबुआन' गाना फिर से सुर्खियों में है. इस गाने को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, वीडियो में एक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रहीं हैं. 

पवन सिंह, सिंगर-एक्टर, भोजपुरी सिनेमा (File Photo)
पवन सिंह, सिंगर-एक्टर, भोजपुरी सिनेमा (File Photo)

Bhojpuri Babuaan Song: पवन सिंह का एक पुराना गाना एकाएक चर्चा में आ गया है. यूट्यूब पर फिर से गदर मचा दिया है. हां, यह सच है कि पवन सिंह के 'बबुआन' गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने कमाल का डांस किया है. चांदनी सिंह के अंदाज ने गाने को सुपरहिट बना दिया है. वहीं, पवन सिंह की दमदार आवाज और शिल्पी राज की मधुर आवाज ने इस गाने में जान डाल दी है.

'बबुआन' म्यूजिक वीडियो को जब आप देखेंगे तो चांदनी सिंह का अंदाज देखकर मोहित हो जाएंगे. उनका बोल्ड और खूबसूरत अंदाज इसे और भी खास बना देता है. 'बबुआन' भोजपुरी गाने के लिरिक्स इतने कमाल के हैं कि सीधे दिल में उतर जाते हैं. यहीं वजह है कि फैन्स का प्यार इस गाने को आज भी उतना ही मिल रहा है, जितना जब ये गाना रिलीज हुआ था तब मिला रहा था.

इस भोजपुरी गाने को मशहूर गीतकार विजय चौहान और आर.आर. शायरी ने लिखा हैं. जबकि, म्यूजिक शुभम एस.बी.आर. ने दिया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'सूर्यवंशम' का है, जिसे रोहित सिंह ने निर्देशित किया है. फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं और इसे रजनीश मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: पवन सिंह के ऑफर को मोनिका मिश्रा ने ठुकराया! फिल्म करने से किया मना

बता दें कि पवन सिंह की फिल्म 'सूर्यवंशम' अगस्त, 2024 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म को दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म की कहानी, निर्देशन और गाने सभी ने मिलकर इस फिल्म को खास बना दिया था. अब ये जान लीजिए कि पवन सिंह का ये गाना चर्चा में क्यों आया है, इसकी वजह है कि इसी गाने के तर्ज पर खेसारी लाल यादव का 'अहिरान' गाना आया है. इस वजह से 'बबुआन' गाने की खूब बात हो रही है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: 'मैं खेसारी के घर का नौकर भी बन जाऊं तो भी कम है'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;