'टांग दी जवानी सिकहर पर', पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी ने रोक दी सांसें!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2771459

'टांग दी जवानी सिकहर पर', पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी ने रोक दी सांसें!

Bhojpuri Song: मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी एक्टिंग और डांसिंग को दर्शक खूब पसंद करते हैं. पवन सिंह और मोनालिसा ने एक साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह और अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली मोनालिसा जब भी किसी गाने या फिल्म में साथ आते हैं तो धमाल मचना तय है! दोनों स्टार (Pawan Singh and Monalisa) की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि दर्शक इनके कायल हो जाते हैं. 

पवन सिंह (Pawan Singh) का एक इन दिनों एक पुराना गाना जवानी सिकहर पर' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. जवानी सिकहर पर' गाने में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच कमाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे दर्शक बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी गाना 'जवानी सिकहर पर' को भोजपुरी की मशहूर सिंगर प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. इस (Song Jawani Sikahar) गाने को सुमित चंद्रवंशी ने लिखा है. ध्यान दीजिए कि पवन सिंह और मोनालिसा का यह सुपरहिट रोमांटिक गाना उनकी हिट भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' से लिया गया है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अयाज खान और देव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

यह भी पढ़ें:'पत्नी-बहू हैं गरीब की सपोर्ट कीजिए', Hello Guys से छा गए खेसारी, जमकर बन रहा रील

'जवानी सिकहर पर' गाने में मोनालिसा (Monalisa) साड़ी पहनकर शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. उनके फैंस को मोनालिसा का ये खूबसूरत अंदाज खूब पसंद आ रहा है. 'जवानी सिकहर पर' गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 नवंबर, 2017 को अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:'अहिरे के चलल बा अहिरे के चली...', 9 महीने बाद बबुआन को टक्कर देने आ गया 'अहिरान'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;