Nishant Kumar Latest News: होली तो बीत गई, अब आगे क्या? आखिर कब निशांत कुमार को लॉन्च किया जाएगा? क्या जेडीयू में उनके ग्रांड वेलकम की कोई तैयारी चल रही है? इन तमाम सवालों के बीच जेडीयू ने एक पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाकर सियासी तापमान बढ़ा दिया है.
Trending Photos
Nishant Kumar Will Be Join JDU: होली का त्योहार बीतते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सियासी एंट्री को लेकर हलचल तेज हो गई है. पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने तो पार्टी दफ्तर के बाहर बकायदा निशांत कुमार के 'वेलकम पोस्टर' लगा दिए हैं. इन पोस्टरों में दावा किया गया है कि निशांत ने सियासत में एंट्री के लिए अपनी सहमति दे दी है. इन पोस्टरों में लिखा है, 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत'. एक अन्य पोस्टर में लिखा है, 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद'. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह में इन पोस्टरों से पूरे पटना को लाद दिया है. इससे पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने दावा किया था निशांत कुमार ने जेडीयू में अपनी राजनीतिक एंट्री कर ली है. उन्होंने कहा था कि अब सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है. उन्होंने दावा किया है कि निशांत कुमार के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ेगा और पार्टी नए मुकाम छूएगी.
वहीं निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबर मात्र से ही विपक्ष हमलावर हो गया है. राजद ने सीएम नीतीश कुमार के अंदाज में निशांत कुमार पर तंज कसा है. राजद पार्टी ने एक्स पर लिखा कि 2005 से पहले कोई अपने बेटे के साथ होली खेलता था जी? उ तो हम आए तब ना ई सब हो रहा है. हो रहा है तो हो रहा है. उ सबका बेटा गड़बड़ कर रहा है तब ना हमरा बेटा निशांत आ रहा है, और हां निशांत 49 साल की उम्र में भी अविवाहित है. बियाह करबे ही नहीं करता है. तुम कुछ जानते हो? 2005 से पहले इ सब कहां होता था? अब अच्छे से मेरी एक एक बतवा सुन लीजिए.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को पैदल ना कर दे कन्हैया कुमार की यात्रा! RJD से अलग चुनाव लड़ना आसान नहीं
वहीं इस मामले में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि ऐसा तो होना ही था. निशांत कुमार के अब तक राजनीति में न आने का एकमात्र कारण यह था कि उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा राजनीति में आए, लेकिन किन्हीं कारणों से वो राजनीति में नहीं आए. अब शायद निशांत कुमार ने राजनीति में आने का मन बना लिया हो, इसलिए अब ऐसी बातें हो रही हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी हार दिखाई दे रही है, इसलिए बेटे को सामने खड़ा कर रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!