Bihar News: पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र में एक शराबी पति राकेश राय ने अपनी पत्नी ज्योति विश्वकर्मा की हत्या कर दी. आरोपी का एक ब्यूटीशियन से अफेयर था, जिसका पत्नी विरोध करती थी.
Trending Photos
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र स्थित प्रभात कॉलोनी, लाइन बाजार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान 38 वर्षीय ज्योति विश्वकर्मा के रूप में हुई है. जो मूल रूप से दार्जलिंग के नक्सलबाड़ी की रहने वाली थी. घटना शनिवार रात की है जब आरोपी पति राकेश राय शराब के नशे में घर आया और पत्नी से बहस के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी.
मृतका के 14 वर्षीय बेटे अंश राज के अनुसार उसके पिता रोजाना शराब पीकर मां को पीटा करते थे. शनिवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. अंश ने बताया कि वह बगल के कमरे में सो रहा था और मां की चीखने की आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद जब आवाजें बंद हो गईं तो वह फिर सो गया. रात में जब वह पेशाब के लिए उठा तो देखा कि मां फर्श पर गिरी हुई थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
ज्योति के भाई कृष्णा विश्वकर्मा के मुताबिक, ज्योति और राकेश की मुलाकात तमिलनाडु में हुई थी, जहां दोनों प्राइवेट सेक्टर में काम करते थे. वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए और फिर शादी हो गई. एक साल बाद जब ज्योति गर्भवती हुई तो राकेश उसे लेकर पूर्णिया आ गया. यहां आने के बाद राकेश गलत संगत में पड़ गया और शराब का आदी हो गया. उसने न केवल शराब पीना शुरू किया, बल्कि उसका अवैध कारोबार भी करने लगा. इसी वजह से वह तीन साल पहले जेल भी जा चुका है.
परिजनों के मुताबिक, राकेश का एक ब्यूटीशियन महिला अनुष्का के साथ अफेयर चल रहा था. जिसका विरोध ज्योति करती थीं. इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था. मृतका की मां डमरू विश्वकर्मा ने बताया कि राकेश अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता था और ज्योति को घर से निकालना चाहता था. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले दार्जलिंग से पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने ज्योति के शरीर पर चोट के ताजे निशान, नाक और मुंह पर खून के धब्बे और गले पर गहरा दाग देखा. अंश ने भी साफ-साफ कहा कि उसके पिता ने ही मां की हत्या की है.
ये भी पढ़ें- रांची में कोयला कारोबारी की गोली लगने से मौत, शव के पास मिला लाइसेंसी हथियार
फिलहाल केहाट थाना की पुलिस ने आरोपी राकेश राय को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों ने राकेश के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है.
इनपुट- मनोज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!