Darbhanga News: ड्यूटी पर तैनात दरोगा को नशेड़ी युवक ने चाकू मार कर किया घायल, डीएमसीएच में चल रहा इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2829151

Darbhanga News: ड्यूटी पर तैनात दरोगा को नशेड़ी युवक ने चाकू मार कर किया घायल, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

Darbhanga News: दरभंगा के लहेरियासराय थाने में तैनात दरोगा अमित कुमार को एक नशेड़ी युवक ने चाकू मार दी. जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए चाकू मारने वाले युवक मो. रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया.

दरभंगा में दरोगा पर चाकू से हमला
दरभंगा में दरोगा पर चाकू से हमला

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत खाजासराय मोहल्ले में बीते रविवार की देर शाम एक नशेड़ी युवक ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा अमित कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब दरोगा मोहर्रम के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटे थे. बताया जा रहा है कि युवक रूट परिवर्तन को लेकर नाराज था, इसी विवाद में उसने दरोगा के पैर के निचले हिस्से पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये हीरो कभी बिहार में करता था संघर्ष, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी मोहम्मद रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया. घायल दरोगा को तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य मार्ग को पंडासराय के पास जाम कर दिया, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई. हालात को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम और एसडीपीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया.

वहीं दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हमला उस समय हुआ, जब दरोगा मोहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात थे. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस घटना से पुलिस बल में आक्रोश है और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;