Jamshedpur News: जमशेदपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने जमकर काटा बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2724951

Jamshedpur News: जमशेदपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

Karni Sena President Vinay Singh Murder: जानकारी के मुताबिक, विनय सिंह जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह हमला जमशेदपुर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ.

करणी सेना अध्यक्ष का मर्डर
करणी सेना अध्यक्ष का मर्डर

Karni Sena President Vinay Singh Murder: झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण रविवार (20 अप्रैल) को उस समय देखने को मिला, जब राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, यह हमला जमशेदपुर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, जहां विनय सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. हमलावरों ने पहले से घात लगाकर बैठे थे. विनय सिंह जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं विनय सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों और करणी सेना के लोगों ने नेशनल हाईवे संख्या-33 को डिमना चौक के समीप जाम कर दिया. 

प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर यातायात बाधित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद रात करीब 1 बजे लोग सड़क से उठे. हालांकि, इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. जिसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह का शव बालिगुमा में नेशनल हाईवे से लगभग 250 मीटर की दूरी पर एक खेत के पास मिला है. उनके शव के पास से एक कंट्री मेड पिस्तौल और एक स्कूटी भी बरामद हुई है. विनय सिंह का मोबाइल भी मिला है.

ये भी पढ़ें-  Muzaffarpur: बारात में नाचने को लेकर हुआ झगड़ा, समझाने आए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस को सूचना दी गई थी कि विनय सिंह सुबह 11:30 बजे घर से निकले हैं. उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. उनके फोन की लोकेशन बालीगुमा में मिली. इसके बाद उनका शव बरामद हुआ. विनय सिंह वहां कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश जारी है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;