Sanjeev Mukhiya News: नीट पेपर लीक केस का मुख्य सरगना संजीव मुखिया जिस तरह से राज उगल रहा है, उससे कई राजनेता और सफेदपोशों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं. आने वाले दिनों में यह पता चल सकता है कि संजीव मुखिया को कौन-कौन शह दे रहा था.
Trending Photos
NEET Paper Leak: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओयू नीट पेपर लीक केस में पकड़े गए मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से लगातार पूछताछ कर रही है. सोमवार को एक बार फिर ईओयू संजीव मुखिया का 2 दिनों का रिमांड लेने वाली है. इस बीच पूछताछ में कई जानकारियां एजेंसी को हाथ लगी हैं. पूछताछ में संजीव मुखिया ने उगला है कि वह अपनी पत्नी को पॉलिटिक्स में लाना चाहता था. बता दें कि पेपर लीक केस में 18 महीने से फरार 3 लाख रुपये का इनामी संजीव मुखिया को बीते दिनों बिहार पुलिस ने धर दबोचा था.
READ ALSO: पैतृक सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओसामा साहेब, हिना शहाब का ऐलान
EOU के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात संजीव को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. हालांकि, पूछताछ अभी पूरी नहीं हो सकी है. इसलिए EOU सोमवार को कोर्ट में दो दिनों के रिमांड के लिए नई अर्जी दाखिल करेगी.
संजीव मुखिया को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शनिवार को रिमांड पर लिया था. इसके बाद से एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है. EOU की पूछताछ में संजीव ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
संजीव मुखिया ने बताया कि वह पत्नी को राजनीति में लाना चाहता था. इसलिए पेपर लीक जैसी आपराधिक गतिविधियों का रास्ता चुना. उसने कई अधिकारियों के बेटे का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने का भी दावा किया.
READ ALSO: 5 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियां शादी करके रह रही हैं भारत में: निशिकांत दुबे
उसका कहना है कि कई बड़े नेताओं से हमारा संपर्क है, जिसके नाम को भी उसने उजागर किया है. हालांकि एजेंसी ने अभी सफेदपोशों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
रिपोर्ट: सन्नी