NEET Exam 2025: पुलिस ने समस्तीपुर के विभूतिपुर के रहने वाले डॉक्टर रंजीत कुमार और दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले रामबाबू मलिक को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर रंजीत बेगूसराय जिले में सरकारी डॉक्टर है.
Trending Photos
NEET Exam 2025: देशभर में बीते रविवार (05 मई) को आयोजित हुई NEET UG परीक्षा 2025 में धांधली को लेकर अबतक 11 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में बिहार के समस्तीपुर से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा का रामबाबू मलिक भी शामिल है. अब इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामबाबू मलिक ही सॉल्वर गैंग का मुखिया है. रामबाबू को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. उसके तार दरभंगा मेडिकल कॉलेज से भी जुड़े हैं. दरअसल, जांच में पता चला कि आरोपी रामबाबू मलिक के पिता दरभंगा मेडिकल कॉलेज के रिटायर कर्मचारी हैं. सॉल्वर गैंग के सरगना का तार दरभंगा से जुड़ने की जानकारी मिलने पर लोग स्तब्ध रह गए.
गैंग का सरगना रामबाबू मलिक लहेरियासराय थाना के रहमगंज स्थित काली मंदिर के बगल का रहने वाला निकला. मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया जब लोगों को पता चला कि वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज के एक सेवानिवृत कर्मी बेटा है. हालांकि, दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने परीक्षा से ठीक पहले दरभंगा के MK कॉलेज परीक्षा नियंत्रक को भी अहतियातन हटा दिया था. NTA महानिदेशक IAS आशीष गुप्ता ने फोन के निर्देश पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित महारानी कल्याणी कालेज के प्रिंसिपल मो रहमतुल्लाह हटा दिया गया था. जबकि उनके स्थान पर दरभंगा के अपर समाहर्ता सलिम अख्तर को प्राधिकृत किया गया था. उनके सहयोग के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश कुमार सिंह को सहयोग में लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- NEET परीक्षा में बड़ी धांधली का खुलासा! बिहार से एक और जालसाज गिरफ्तार
NTA की तरफ से निर्देश दिया गया है कि भविष्य में होने वाली NEET की परीक्षा डॉ रहमतुल्लाह को अलग रखा जाए. सूत्रों के अनुसार, रामबाबू के पिता फिलहाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन परिसर में आउटसोर्सिंग पर गार्ड के रूप में तैनात हैं. मामले की जानकारी मिलने पर कॉलेज परिसर में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. सूत्रों के अनुसार आउट सोर्सिंग कर्मी पिछले चार-पांच दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. उनके बेटे रामबाबू की गिरफ्तारी और सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की खबर सुन उसके घर के आस पास के लोग भी स्तब्ध हैं. हालांकि, कोई भी इस सिलसिले में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. राम बाबू की गिरफ्तारी से उसके घर में परिजनों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- NEET परीक्षा का छात्र और OYO होटल, कमरा खुला तो मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
माना जा रहा है कि पूछताछ में मुंह खोलने के बाद यहां भी कई सफेदपोशों पर गाज गिर सकती है. राम बाबू को सॉल्वर गैंग से कैसे संपर्क हुआ? उसके घर पर कौन- कौन आता था? इसे लेकर परिजनों से भी पूछताछ हो सकती है. बताया जाता है कि परीक्षा से पूर्व ही राम बाबू पुलिस के रडार पर था. बता दें कि रविवार को समस्तीपुर पुलिस ने नीट-यूजी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा में जुटे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था. राम बाबू सहित एक डॉक्टर की भी गिरफ्तारी हुई थी. उनके पास से तीन मोबाइल और करीब 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे. मोबाइल के जरिए पुलिस फर्जीवाड़ा से जुड़े कई और सफेदपोशों के गिरेबान तक पहुंच सकती है.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!