Patna News: पटना में बम धमाका, दरभंगा हाउस परिसर में हुआ ब्लास्ट, CCTV कैमरे में कैद हुआ अपराधी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2669918

Patna News: पटना में बम धमाका, दरभंगा हाउस परिसर में हुआ ब्लास्ट, CCTV कैमरे में कैद हुआ अपराधी

Patna News: जानकारी के मुताबिक, संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर बम से हमला किया गया है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बम फेकते हुए नजर आ रहा है.

पटना में दरभंगा हाउस में बम ब्लास्ट
पटना में दरभंगा हाउस में बम ब्लास्ट

Patna Bomb Blast: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बम ब्लास्ट की जानकारी मिल रही है. जानकारी के मुताहिक, पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बुधवार (5 मार्च) की दोपहर को तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका गूंज उठा. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर हमला किया गया है. 

सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बम फेकते हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद टाउन एएसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंची. पीरबहोर थाने का फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं. फुटेज में एक युवक बम मारते हुए साफ नजर आ रहा है. अब उस युवक की पहचान करके उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी कृष्ण राय को धरा, हथियारों का जखीरा भी बरामद

घटना के बाद पटना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और परिसर के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में छात्रों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है. सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;