सनाउल्लाह ने 5 शव को ले जाने के लिए थे 40,000, तांत्रिक नकुल समेत 3 गिरफ्तार, जानें क्या है पूरी घटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2832709

सनाउल्लाह ने 5 शव को ले जाने के लिए थे 40,000, तांत्रिक नकुल समेत 3 गिरफ्तार, जानें क्या है पूरी घटना

Purnia News: पूर्णिया में एक ही परिवार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना के टेटगमा में डायन कहकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी.

तांत्रिक नकुल समेत 3 गिरफ्तार (Photo- वीडियो ग्रैब)
तांत्रिक नकुल समेत 3 गिरफ्तार (Photo- वीडियो ग्रैब)

Purnia Murder Case: पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के टेटगमा में डायन कहकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि तांत्रिक नकुल उरांव रामदेव उरांव के बीमार बेटे का झाड़फूंक कर रहा है और मंत्र फूंकते हुए वह बड़बड़ा भी रहा है. बताया जाता है कि रामदेव उरांव का एक बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. उनका दूसरा बेटा बीमार पड़ा गया था. इस दौरान मुख्य आरोपी नकुल उरांव ने झाड़फूंक किया था.

वीडियो में दिख रहे झाड़फूंक करने वाले शख्स ने यह अफवाह फैलाई थी कि बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी और मां कातो देवी ने ही इस लड़के को डायन किया है. इसके बाद समाज में एक बैठकी भी हुई थी. उस दिन बाबूलाल उरांव को भी बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा था.

6 जुलाई की रात तांत्रिक नकुल उरांव ने ही गांव के लोगों को उकसाया. रामदेव उरांव के बीमार बेटे को गांव के लोग बाबूलाल उरांव के घर पर ले आया और बाबूलाल के मां को इसे ठीक करने के लिए कहा. बाबूलाल की पत्नी सीता देवी अपने मायके में थी. वहां से जबरन लोगों ने उसे बुलवाया. जब वे लोग बीमार लड़के को ठीक नहीं कर पाए तो करीब डेढ़ सौ आदमी की उग्र भीड बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो देवी, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी को लाठी-डंडा ट्यूबवेल के डंडा से बेरहमी से पीटने लगा. 

इस दौरान जब उसका भाई बचाने गया तो उन्हें भी धमकी दिया कि अगर पुलिस को कॉल करोगे तो तुम्हें भी काट देंगे. डर से वे लोग सहम गए. इसके बाद उग्र भीड़ ने पांचों को जिंदा जला दिया और शव को ट्रैक्टर पर लाद कर घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर नदी किनारे जलकुंभी में फेंक दिया. 

यह भी पढ़ें:VIDEO: बिहार चक्का जाम बना मुसीबत, फारबिसगंज में एंबुलेंस फंसी, दांव पर मरीज की जान

वहीं, ट्रैक्टर मालिक सनाउल्लाह ने 5 शव को ले जाने के लिए इन लोगों से 40,000 रुपए लिया था. हालांकि, पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सनाउल्लाह, तांत्रिक नकुल उरांव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 23 नामजद और करीब 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई कर रही है. घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है.

रिपोर्ट: मनोज कुमार

यह भी पढ़ें:Bihar Chakka Jam: जहानाबाद में पसरा सन्नाटा, जाम में फंसे राहगीर, देखिए एक-एक तस्वीर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;