Pride of Bihar! दरभंगा के लाल देवेन भारती को मिली मुंबई की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, बने नए पुलिस कमिश्नर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2738225

Pride of Bihar! दरभंगा के लाल देवेन भारती को मिली मुंबई की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, बने नए पुलिस कमिश्नर

New Police Commissioner of Mumbai: बिहार के दरभंगा निवासी और 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. उन्होंने अपने 29 साल के करियर में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के कई जिलों में काम कर प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया है. 26/11 हमले की जांच में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

IPS देवेन भारती
IPS देवेन भारती

New Police Commissioner of Mumbai: बिहार के दरभंगा शहर के निवासी और 1994 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. यह पद भारतीय पुलिस सेवा के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक माना जाता है. देवेन भारती ने अपनी कर्मभूमि महाराष्ट्र में दो दशक से अधिक समय तक सेवा देकर यह गौरव पाया है, लेकिन उनकी जड़ें आज भी मिथिला की धरती से जुड़ी हुई हैं. वे दरभंगा के मिर्जापुर रोड (सकमापूल) इलाके से आते हैं और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. भारती श्रीवास्तव के सबसे बड़े बेटे हैं.

देवेन भारती की पहचान केवल उनके प्रशासनिक पदों से नहीं बल्कि उनके कार्यों से भी है. 2008 में हुए 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. जांच की बारीकियों को समझने और ठोस कार्रवाई करने में उनकी भूमिका को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया. यह भी माना जा रहा है कि इसी कार्य की उत्कृष्टता के चलते उन्हें आज मुंबई पुलिस की कमान सौंपी गई है.

देवेन भारती का बचपन दरभंगा में बीता, जहां उनका परिवार अब भी रहता है. वे छह भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. तीन बहनों और दो छोटे भाइयों के साथ उनका परिवार दरभंगा में ही पला-बढ़ा. आज वे देश की आर्थिक राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे हैं, यह सिर्फ उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.

देवेन भारती ने अपने लगभग तीन दशक के करियर में ज्यादातर समय मुंबई पुलिस में ही सेवा दी है. वे संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारियों में शामिल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने डीसीपी (जोन 7), डीसीपी (क्राइम ब्रांच), और एडिशनल कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वे महाराष्ट्र ATS (आतंकवाद निरोधक दस्ते) के प्रमुख और आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) भी रह चुके हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले देवेन भारती ने 2014 से 2019 तक की फडणवीस सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वे गढ़चिरौली, अमरावती और अकोला जैसे जिलों में बतौर एसपी तैनात रहे. इसके अलावा उन्होंने खुफिया विभाग में भी साल 1998 से 2003 के बीच अहम सेवाएं दीं.

भले ही उनकी कर्मभूमि महाराष्ट्र रही हो, लेकिन देवेन भारती की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली रही है. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया है और मैट्रिक की पढ़ाई झारखंड से की. उनके जैसे अफसरों की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेहतर पुलिसिंग के लिए थानों का औचक निरीक्षण कर रहे मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;