Darbhanga News: दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को 170 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ. कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा और स्थानीय विधायक मदन साहनी मौजूद थे.
Trending Photos
Bihar Development Projects: दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक दिन रहा जब लगभग 1 अरब 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दर्जनों विकास योजनाओं का एक साथ शिलान्यास हुआ। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा और स्थानीय विधायक सह समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।
शिलान्यास कार्यक्रम बहादुरपुर के कुशोथर और उघरा गांव के विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। मंत्री मदन साहनी ने संजय झा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। मोटरसाइकिल और गाड़ियों के काफिले में झंडा-बैनर के साथ नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, संजय झा और मदन साहनी जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा में दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया और बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। लोगों को बताया गया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उनमें सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, स्कूल भवन, सिंचाई और अन्य ग्रामीण आधारभूत ढांचे शामिल हैं।
जनसभा में हजारों की भीड़ मौजूद थी, खासकर महिलाएं भारी संख्या में आई थीं। कार्यक्रम के दौरान मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार मंत्रियों का स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में संजय झा ने कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य बिहार के गांवों और गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे भी बताएं कि जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने क्या किया। वहीं मदन साहनी ने कहा कि यह केवल शुरुआत है, बहादुरपुर में जल्द ही और विकास कार्य होंगे जिससे स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- 'अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा की क्या औकात?', तेजस्वी के MLA के उगला जातिवादी जहर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!