Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब जारी होगा नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2790955

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब जारी होगा नया शेड्यूल

Draupadi Murmu News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 10 और 11 जून को देवघर का दौरा स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में एम्स और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित (File Photo)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित (File Photo)

Deoghar News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित देवघर दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रपति 10 और 11 जून को दो दिवसीय यात्रा पर देवघर आने वाली थीं. वह देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाली थीं.राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई थीं.

बाबाधाम मंदिर परिसर से लेकर देवघर एम्स और अन्य स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. बाबाधाम मंदिर में भी विशेष सजावट और पूजा-अर्चना की तैयारियां आरंभ की गई थीं.

अब राष्ट्रपति का यह दौरा स्थगित होने के साथ ही देवघर एम्स का दीक्षांत समारोह भी टाल दिया गया है. स्थगन के पीछे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही नई तारीखों की घोषणा होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम द्वारा की गई तैयारियों पर फिलहाल विराम लग गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि नई तारीखों के साथ राष्ट्रपति का देवघर आगमन शीघ्र होगा.

यह भी पढ़ें:गर्भवती थी महिला, बिस्तर पर पड़ा मिला शव, पुलिस हिरासत में पति, रुला देगी ये घटना

बता दें कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने के कारण एम्स देवघर के पहले एमबीबीएस दीक्षांत समारोह की नई तिथि घोषित की जाएगी. शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन की ओर से एम्स निदेशक को इस बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.

रिपोर्ट: विकास राउत

यह भी पढ़ें:'खाली नाम के भतार बाड़ा हो...', आस्था सिंह ने वीडियो जारी कर जाहिर किया दुख!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;