Dumka News: दुमका पुलिस ने 26 साल के राजीव कुमार के अपहरण का मामला सुलझा लिया है. इस दौरान पुलिस ने 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि राजीव ने खुद के किडनैप होने की साजिश रची थी.
Trending Photos
Dumka: झारखंड के दुमका मुफ्फासिल थाना पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल सात युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी सातों साइबर अपराधी मुफ्फासिल थाना क्षेत्र के ए एन कॉलेज के पास से साइबर अपराध की योजना गैंग बनाकर कर रहे थे. पकड़ाए सभी सातों साइबर अपराधी दुमका देवघर और पाकुड़ जिला के है, जिसके पास से आई फोन मैक्स 16 जैसे लेटेस्ट मोबाइल के साथ दर्जनों मोबाइल, लेपटॉप, सिम एटीएम के साथ साथ 12 हजार रुपए बरामद किया गया है.
पकड़े साइबर अपराधी के बीच से पुलिस ने एक ऐसा भी मामला सुलझा लिया है, जिसमें अपहरण का झूठी कहानी रचने वाला भी साइबर अपराध मे शामिल था. साथ ही छह अन्य साइबर अपराध के साथ वह भी गिरफ्तार हुआ है.
दरअसल, सात साइबर अपराधी को जब ए एन कॉलेज के बगल से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अपहरण की झूठी साजिस रचने वाला साइबर फ्रॉड निकला. वह 2 दिन पहले पाकुड़ जिला के महेशपुर के शिवरामपुर गांव के रहने वाले 26 साल का राजीव कुमार का अपहरण की बात पुलिस तक पहुंची थी. राजीव के भाई ने उसके अपहरण की थाने में शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने इस मामले मे पाकुड़ से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, बाद में पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ था, जिसमें राजीव खुद भी साइबर ठगी का काम करता था.
यह भी पढ़ें:भाई-भाभी...भतीजा-भतीजी किसी को नहीं छोड़ा, छोटा भाई घर में घुसा और फिर...
दुमका के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि जब मुफ्फासिल थाना पुलिस को दुमका से गुप्त सुचना मिली तो पुलिस ने गैंग बनाकर साइबर ठगी का काम कर रहे युवकों को धर दबोचा. पकड़ाए सभी साइबर अपराधी नये तरीके का इस्तेमाल कर लोगों को एपी के लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मैसेज भेजते थे, जिसमें साइबर अपराधी का फर्जी मोबाइल नम्बर पहले से इंरोल्ड रहता था. जैसे ही लोग लिंक खोलते थे जिसके बाद लोगों का एकाउन्ट नम्बर से रुपया ठगी हो जाता था.
रिपोर्ट: सुबीर चटर्जी
यह भी पढ़ें:लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे हुए मॉब लिंचिंग के शिकार, एक की मौत, 2 फरार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!