पीएम मोदी के दौरे से पहले NDA का RJD पर बड़ी 'स्ट्राइक', लगभग 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं की JDU में घरवापसी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2835445

पीएम मोदी के दौरे से पहले NDA का RJD पर बड़ी 'स्ट्राइक', लगभग 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं की JDU में घरवापसी

BIhar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसलिए पार्टियों में जोड़ तोड़ का खेल शुरू हो गया है. नेताओं और कार्यकर्ताओं के निष्ठा बदलने का मौसम है. जिसको जहां मुफीद लग रहा है, उसके प्रति अपनी निष्ठा जाहिर कर रहा है. किसी को कहीं नुकसान हो रहा है तो कहीं पर फायदा भी हो रहा है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले NDA का RJD पर बड़ी 'स्ट्राइक', लगभग 200 कार्यकर्ताओं की JDU में घरवापसी
पीएम मोदी के दौरे से पहले NDA का RJD पर बड़ी 'स्ट्राइक', लगभग 200 कार्यकर्ताओं की JDU में घरवापसी

PM Modi Motihari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी दौरे पर आने वाले हैं. उनके कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू ने राजद पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. मोतिहारी में करीब 200 राजद कार्यकर्ताओं की जेडीयू में घरवापसी हुई है. मोतिहारी के बंजरिया में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर, जदयू की जिलाध्यक्ष मंजू देवी की मौजूदगी में राजद के 200 मुस्लिम कार्यकर्ता जेडीयू में शामिल हुए और पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था जाहिर की. 

READ ALSO: 'एकला चलो' से लेकर पप्पू-कन्हैया की बेइज्जती तक, थोड़े उत्साह के बाद ठिठकी कांग्रेस

खालिद अनवर ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को लुटेरा और डराने वाली पार्टी करार देते कहा, राजद केवल मुसलमानों को डराकर उनका वोट हड़पने का काम करती है. उन्होंने दावा किया कि मानसून सत्र के बाद लालू परिवार की पार्टी राजद में बड़ी खलबली मचने वाली है. 

उन्होंने कहा कि अगस्त में राजद के कई बड़े नेता, विधायक और विधान पार्षद एनडीए में आने वाले हैं. केवल मानसून सत्र को लेकर अभी-अभी गहन मंथन हो रहा है. लालू यादव के परिवार और पार्टी में बड़ी भगदड़ होने वाली है.

उन्होंने बताया कि लोग लालू परिवार और राजद से नाराज हैं और मुस्लिम समाज भी अब लालू से अलग हटकर विकास के मुद्दे पर एनडीए के साथ आ रहा है. आने वाले समय में मुसलमान राष्ट्रीय जनता दल को बाय-बाय करने वाले हैं. खालिद अनवर ने कहा कि चंपारण से मुसलमानों ने राजद से जो विद्रोह का बिगुल फूंका है, उसका असर पूरे बिहार में होने वाला है.

READ ALSO: 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों को मिला पेंशन, DBT के जरिए सीएम नीतीश ने की राशि ट्रांसफर

रिपोर्ट: पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;