BJP MP Sanjay Jaiswal: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने अपनी उदय सिंह से मुलाकात की तस्वीर को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तस्वीर को वह थर्ड पार्टी से वायरल करा रहे हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार के पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल अपने सराहनीय कामों को लिए जाने जाते हैं. बीजेपी सांसद जनता के सुख-दुख में हमेशा शामिल होते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि वह जनता की हर तरह से मदद की करे. इस बीच डॉ. संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें उनके अपने उदय सिंह की मुलाकात को लेकर वायरल हो रही तस्वीरों के बारे में सच्चाई बताई है. साथ ही प्रशांत किशोर पर तगड़ा हमला बोला है.
बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने फेसबुक पर लिखा कि 1994 से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश पश्चात मेरी आदत रही है कि मैं कभी किसी विवाह या श्राद्ध के आमंत्रण मिलने पर जरूर जाने का प्रयास करता हूं. दिल्ली में मेरे साथी सांसद रहे उदय सिंह की बेटी मालविका की शादी 2 फरवरी 2025 को थी. बच्चों को आशीर्वाद देने के बाद उदय से मिलाने मुझे बगल के हॉल में ले जाया गया, जहां उदय सिंह जी के साथ प्रशांत किशोर बैठे थे. 2 मिनट रुक कर उनकी बेटी की शादी की शुभकामनाएं देकर मैं चला गया. प्रशांत जी से मेरी पहली और अभी तक की आखिरी मुलाकात है.
उन्होंने आगे लिखा कि दो दिनों से उदय सिंह जी की बेटी की शादी के समय की तस्वीर वायरल की जा रही है. कमरे में प्रशांत किशोर के कुछ चेलों के अलावा और कोई नहीं था, इसलिए जाहिर बात है यह तस्वीर प्रशांत किशोर ने ही थर्ड पार्टी से वायरल करवाया है. उदय सिंह मेरे साथी सांसद रहे हैं और उनकी श्रेणी मैं अच्छे से जानता हूं, लेकिन प्रशांत किशोर एक राजनीतिक धंधेबाज है. उसने जानबूझकर इस तस्वीर को वायरल किया, जिससे वह अपनी पहुंच बता सके.
चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो परंतु उसकी चोरी पकड़ी जाती है. पीके ने यह नहीं सोचा कि तस्वीर में दो ग्लास भी आएंगे, जिनका सेवन वह और उदय सिंह कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस करने क्यों नहीं आए तेज प्रताप? 2 घंटे तक पत्रकारों को कराया इंतजार
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आगे बताया कि देश में बहुत सारे नेता हैं जो विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करते हैं, लेकिन प्रशांत किशोर एकमात्र व्यक्ति है जिसका धंधा राजनीति था और अब उसने अपने व्यवसाय को नेतागिरी का जरिया बना लिया है. प्रशांत किशोर ने अच्छा जनसुरज पार्टी बनाया है. दिनभर जनता के कल्याण की बातें करेंगे और रात में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शराब पीकर उच्च व्यवहार का भाषण देंगे कि बिहार कैसे तरक्की करेगा.
यह भी पढ़ें:BJP को सूर्यकांत से पार पाने की होगी चुनौती! बखरी विधानसभा सीट की लड़ाई रही है रोचक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!