'हम दिल्ली झोला लेकर जाते हैं, पीएम मोदी बोरा भरकर भेजते हैं', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2845118

'हम दिल्ली झोला लेकर जाते हैं, पीएम मोदी बोरा भरकर भेजते हैं', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

Samrat Chaudhary on PM Modi:  सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ऐसा सक्षम नेतृत्व है, जो झोला नहीं बोरा से भरकर विकास का काम देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Deputy CM Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोतिहारी की सभा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं. जब पहली बार पीएम मोदी बिहार आए थे तो नालंदा का गौरव स्थापित करने का काम किया था. पीएम मोदी आदिवासियों के विकास के लिए निरंतर काम करते आ रहे हैं. 

'झोला नहीं बोरा से भरकर विकास का काम'
उन्होंने कहा कि साल 2024 से 2025 तक बिहार को पीएम मोदी जी ने 14 लाख करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए देने का काम कर चुके हैं. नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ऐसा सक्षम नेतृत्व है, जो झोला नहीं बोरा से भरकर विकास का काम देती है. 

बिहार के 60 लाख लोगों का घर बनाने का काम किया- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स खुला. भागलपुर की धरती से देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि जारी करने का काम किया. पीएम मोदी जी ने बिहार के 60 लाख लोगों का घर बनाने का काम किया. जब वे बिक्रमगंज आए तो 50 हजार करोड़ का इनवेस्टमेंट पावर सेक्टर में किया था. 

यह भी पढ़ें: लालू यादव को बड़ा झटका, निचली अदालत में सुनवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

7 हजार करोड़ रुपये की सौगात लेकर आए हैं पीएम मोदी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि सारण के दौरे पर पीएम मोदी ने 6 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने का काम किया था. आज चंपारण की धरती से 7 हजार करोड़ रुपये की सौगात लेकर आए हैं. जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम पीएम मोदी जी ने किया था, उसी तरह सीतामढ़ी में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें:Matihani Assembly Seat: नीतीश कुमार का इस सीट पर है दबदबा! लड़ाई में रहती है CPI

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;