बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला थमने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने 13 अगस्त यानी आज 24 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के 16 जिलों में यलो और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. पटना में देर रात से बारिश हो रही है.
बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला थमने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने 13 अगस्त यानी आज 24 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के 16 जिलों में यलो और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. पटना में देर रात से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्य में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताया है.
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने स्थानीय लोगों के सावधान रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि घर से बाहर ना निकले तो बेहतर रहेगा.
वहीं, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. लगातार हो रही बारिश से लोगो के सामने परेशानी भी काफी ज्यादा है, निचले इलाकों में पानी घुसा हुआ है.
अरवल में लगातार 12 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. वहीं, अरवल जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरवल शहर में ही एक बड़ा पीपल का पेड़ गिर जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई.
अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग पर एक विशाल पीपल का पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बारिश के बीच स्कूल जाने वाले बच्चे घंटों छोटी गाड़ी में फंसे रहे. आम यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से पेड़ हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है. लोग जल्द से जल्द सड़क खाली करने और आवागमन बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. कुछ जिलों में बाढ़ का पानी गावों में घुस गया है. नदियों का जलस्तर लगातार तेज के साथ बढ़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़