Giridih News: शादी से पहले दूल्हा हुआ लापता, दो दिन बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2727146

Giridih News: शादी से पहले दूल्हा हुआ लापता, दो दिन बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

Giridih News: गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पदनाटांड गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हा विजय मरांडी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया.

 दूल्हा हुआ लापता
दूल्हा हुआ लापता

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पदनाटांड गांव से दूल्हा बारात जाने से पहले ही गायब हो जाता है और दो दिन के बाद उसकी लाश अपने ही गांव के 3 किलोमीटर की दूरी में स्थित रोहनटांड के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. पेड़ से झूलते हुए लाश को देखकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और ग्रामीणों द्वारा इसकी पहचान करवाई गई. युवक की पहचान पदनाटांड गांव के गोला मरांडी का पुत्र विजय मरांडी के रूप में हुआ.

बताया जा रहा है कि विजय की बारात रविवार की शाम लोकाय थाना क्षेत्र के खेतों गांव में जाने वाली थी लेकिन उसी दिन सुबह विजय घर से कहीं जाने की बात कह कर निकाला और फिर लौटकर घर नहीं आया. परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन विजय की कोई जानकारी नहीं मिल पाई. दूल्हे का अचानक घर से गायब और जंगल में उसकी लाश मिलना जहां एक तरफ मृतक के घर वालों के ऊपर पहाड़ टूटा है तो वहीं मृतक के ससुराल वालों के द्वारा मृतक के परिजनों पर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि बहुत सारी बातें खुलकर नहीं आई है.

इस संदर्भ में मृतक की मां मंझली सोरेन ने बताया कि विजय ने अपनी पसंद की लड़की से ही विवाह करने का फैसला किया था इसको लेकर दोनों पक्ष के परिजन भी राजी थे लेकिन विवाह और बारात में होने वाले खर्च को लेकर विजय और उसके माता-पिता में विवाद हो गया. उन्होंने कहा कि गरीबों के कारण घर में राशन और बारात जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. जिसके कारण पिता पुत्र में विवाद हुआ था. इसी बीच विजय घर से निकाला और फिर लौटकर वापस नहीं आया.

ये भी पढ़ें- दुमका के सौरव सिन्हा ने रचा इतिहास, UPSC में हासिल की 49वीं रैंक

आशंका जताई है जा रही है कि विजय ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली होगी. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही इसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है.अब देखना होगा कि इस घटना के पीछे वास्तविकता क्या है जो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;