Jharkhand Politics: दो समुदाय के बीच जारी तनाव को राजनीति ने किया तल्ख, सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पटलवार तेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2681475

Jharkhand Politics: दो समुदाय के बीच जारी तनाव को राजनीति ने किया तल्ख, सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पटलवार तेज

Jharkhand Politics: झारखंड के गिरिडीह में भड़काऊ गाने के आरोप में उत्पन्न हुए दो समुदाय के बीच तनाव ने झारखंड की राजनीति को और भी तल्ख कर दिया है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं.

दो समुदाय के बीच जारी तनाव को राजनीति ने किया तल्ख, सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पटलवार तेज
दो समुदाय के बीच जारी तनाव को राजनीति ने किया तल्ख, सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पटलवार तेज

Jharkhand Politics: झारखंड के गिरिडीह में भड़काऊ गाने के आरोप में उत्पन्न हुए दो समुदाय के बीच तनाव ने झारखंड की राजनीति को और भी तल्ख कर दिया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए हमलावर है. तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष घटना के लिए विपक्ष को कटघरे में खड़ा कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने कहा कि 'शांति नहीं है, गिरिडीह जिले से सरकार के सबसे मजबूत मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू आते हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी उसे जिले के एक विधानसभा की विधायक हैं. ऐसे में अगर वहां ऐसी घटना होती है, तो सीधे तौर पर यह एक चिंता का विषय है'.

यह भी पढ़ें: 11 को ड्यूटी ज्वाइन की, 14 को हमला हुआ, 15 मार्च को हो गई मौत, ASI संतोष के घर मातम

इतना ही नहीं भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'झारखंड राज्य में सिर्फ हिंदुओं के पर्व त्यौहार को निशाना बनाया जाता रहा है. यह तुष्टीकरण की राजनीति के तहत एक समुदाय को मनोबल मिलता है'. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि 'मिथिला पंचांग, कासी पंचांग और बनारस पंचांग के मुताबिक होली का त्योहार आज है. हालांकि आस्था सबकी है, लेकिन हमारे विरोधियों को धार्मिक उन्माद फैलाना है. इसलिए उन्होंने उस दिन को होली के लिए चुना, जब जुम्मे का दिन था. जिससे उनकी मंशा साफ दिखाई देती है और रही बात गिरिडीह की घटना की तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन प्रशासन ने पूरी मुस्तादी से चीजों को नियंत्रित कर लिया है'. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय ने इसके आगे कहा कि 'बीमार मानसिकता वाले लोग यह चाहते हैं कि दो धर्म के बीच तनाव बढ़े और शांति फैले और इस पर राजनीति की जा सके, लेकिन अमन पसंद लोगों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया'.

यह भी पढ़ें: आग से दहल गया देवघर, हर तरफ मची हाहाकार, कई होटलें और दुकानें जलकर खाक

तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने भी पूरे मामले में विरोधियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 'गिरिडीह में जो घटना घटी है, वह एक गंभीर विषय है. गाने बजाने को लेकर इस तरीके का माहौल खराब कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाएगा. तो कहीं ना कहीं यह दिक्कत की बात है. कुछ असामाजिक तत्व सरकार को और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं, लेकिन वह नाकामयाब रहेंगे'.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;