Giridih Latest News: गिरिडीह में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के घर फंदे से झूलता प्रेमी का शव मिला है. बताया जा रहा है कि एक साल से दोनों के बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. वहींस, प्रेमिका के घरवाले छोड़ कर फरार हो गए.
Trending Photos
Giridih News: गिरिडीह में प्रेम - प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस घर से प्रेमी (युवक) का शव मिला है. वह किसी ओर का घर नहीं बल्कि उसी प्रेमिका घर है, जिससे युवक प्रेम करता था. मृतक युवक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा निवासी वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
दरअसल, गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में एक 30 वर्षीय युवक सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल का शव एक घर की खिड़की में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक सोहेल अंसारी मनकडीहा गांव निवासी वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था. घटना को लेकर मृतक के परिवार के सदस्यों की तरफ हत्या की आशंका जतायी गयी है.
मृतक के पिता मकबूल के मुताबिक, जिस घर की खिड़की में युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया है, उस घर की एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग को लेकर कई बार पंचायती हुई भी हुई थी.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव काल कपड़े में तो तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे सफेद कुर्ते में आए नजर
घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, एएसआई बुद्धदेव उरांव और अन्य पुलिस जवानों के साथ दलबल घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या से जुडा हुआ प्रतीत हो रहा है. शव देख कर ऐसा लग रहा है कि सोहेल की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है. घटना के बाद घर के सभी सदस्य मौके से फरार है. पुलिस टेक्निकल टीम के सहारे पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा
यह भी पढ़ें: 'हिंदुस्तान में रहती हूं, हिंदी बोलूंगी...मराठी क्यों बोलूं', संजीरा बनीं 'देवी'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!