गिरिडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति-सास गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2842856

गिरिडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति-सास गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के लच्छीबागी गांव में 22 वर्षीय नवविवाहिता सुमित्रा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के लच्छीबागी गांव में एक नवविवाहिता 22 वर्षीया सुमित्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुमित्रा की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कोडरमा जिले के मसनोडीह निवासी विमला देवी की पुत्री सुमित्रा कुमारी की शादी महज दो महीने पहले बगोदर के शुभम मेहता से हुई थी.

मृतका की मां ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर सुमित्रा को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. उसने मायके के लोगों को इसकी जानकारी भी दी थी. उन्हें लगा था कि कुछ दिनों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा. मंगलवार को उन्हें सूचना दी गई कि सुमित्रा की अचानक मौत हो गई है. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें मौत की वजहों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें- सपने में मिला संकेत फिर 54 फीट का विशाल कांवर लेकर देवघर निकले बाबा के भक्त

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला दहेज हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मृतका के पति शुभम मेहता और सास मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपी ससुर पप्पू मेहता, पार्वती मोसोमात और खुशी कुमारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतका के मोबाइल और ससुराल के कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं ताकि सुमित्रा की मौत के दिन की स्थिति स्पष्ट हो सके.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;