धड़ मिला...सिर गायब, गर्दन काटकर युवक की हत्या, गिरिडीह में सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2841274

धड़ मिला...सिर गायब, गर्दन काटकर युवक की हत्या, गिरिडीह में सनसनी

Giridih News: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

गर्दन काटकर युवक की हत्या
गर्दन काटकर युवक की हत्या

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली हत्या की खबर सामने आई है. सोमवार को नावाडीह गांव में झाड़ियों से एक युवक का सिर कटा शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नावाडीह पंचायत के अरविंद यादव के 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव के रूप में हुई है.

परिजनों के मुताबिक आनंद शनिवार रात से अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने रविवार को गावां थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की.

जांच के क्रम में आनंद के चचेरे भाई 38 वर्षीय कमलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आनंद की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की और शव को गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से आनंद का धड़ बरामद कर लिया. हालांकि शव का सिर अब तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Ka Mausam: बिहार में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, फसलें और यातायात प्रभावित होने की आशंका

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गावां थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ में जुटी है. इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;