नित्यानंद राय का तुष्टिकरण पर वार, बोले- देश को नुकसान पहुंचा रही यह मानसिकता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2691364

नित्यानंद राय का तुष्टिकरण पर वार, बोले- देश को नुकसान पहुंचा रही यह मानसिकता

गोपालगंज में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मां थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भारत माता का अपमान कर रहे हैं और विदेशी आक्रांताओं की तारीफ कर रहे हैं.

विदेशी आक्रांताओं की तारीफ करने वालों पर बरसे नित्यानंद राय
विदेशी आक्रांताओं की तारीफ करने वालों पर बरसे नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने रविवार को गोपालगंज पहुंचकर प्रसिद्ध थावे मां मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में एक बार फिर जंगलराज न लौटे, इसके लिए भी मां से प्रार्थना की.

तुष्टिकरण की राजनीति पर साधा निशाना
पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद राय ने तुष्टिकरण की राजनीति पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत माता का अपमान कर रहे हैं और विदेशी आक्रांताओं की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग बाबर और औरंगजेब से खुद को जोड़ रहे हैं और राणा सांगा, महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे योद्धाओं का विरोध कर रहे हैं, वे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन लज्जाजनक
नित्यानंद राय ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रष्टाचार और अपराध को संरक्षण देने में लगे थे, लेकिन अब जब उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया गया है, तो वे विदेशी ताकतों के साथ सुर मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं को महान बताना बेहद लज्जाजनक और आपत्तिजनक है.

"राम भी चाहिए और रोटी भी" – नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री ने देश की वर्तमान नीतियों पर बात करते हुए कहा कि भारत को "राम भी चाहिए और रोटी भी", यानी देश में विकास कार्य भी हो रहे हैं और सनातन संस्कृति की धरोहरों का पुनर्निर्माण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब सच को समझ चुकी है और ऐसे तुष्टिकरण करने वाले लोगों को सत्ता से दूर कर दिया है.

अमित शाह के आगमन पर जनता में उत्साह
नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित गोपालगंज दौरे को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा मजबूत हो रही है और जनता अब विकास और सुशासन की राजनीति चाहती है. उनका कहना था कि भाजपा की सरकार देश की अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर उलगुलान, चंपई सोरेन बोले- अब सहन नहीं होगा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;