Gopalganj News: दूल्हे को मंडप से उठा ले गए किन्नर, परिवार में मचा हड़कंप, सदमे में दुल्हन!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2771311

Gopalganj News: दूल्हे को मंडप से उठा ले गए किन्नर, परिवार में मचा हड़कंप, सदमे में दुल्हन!

Gopalganj News: गोपालगंज में शादी समारोह के बाद दूल्हे का किन्नरों ने अपहरण कर लिया. इस घटना से दुल्हन व दूल्हे के गांव सनसनी फैल गई. 

गोपालगंज में दूल्हे का अपहरण
गोपालगंज में दूल्हे का अपहरण

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में मचे बवाल के बाद किन्नरों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया. दूल्हे के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई है. बारातियों में हड़कंप मच गया, तो वहीं वर और वधू दोनों पक्ष के लोग परेशान हो गए. हैरान करने वाली बात यह है कि अपहरण के बाद घंटो तक दूल्ले का कोई सुराग ही नहीं मिल पा रहा था. आखिरकार पुलिस ने दूल्हे को सीवान जिले से बरामद किया. ऐसे में सब के जहन यही सवाल आ रहा है कि आखिर किन्नरों ने दूल्हे का अपहरण किया ही क्यों?. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

यह भी पढ़ें: Bettiah News: एसपी शौर्य सुमन का एक्शन, पप्पू साथियों के साथ अंदर

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गोपालगंज में शादी समारोह के बाद दूल्हे का मंडप से अपहरण हो गया, जिसके बाद दुल्हन व दूल्हे के गांव सनसनी फैल गई. वहीं गोपालगंज पुलिस दूल्हे के लोकेशन के आधार पर पीछा करने लगी. जिसके बाद दूल्हे को सीवान जिले के जामो बाजार से दूल्हे को बरामद किया गया. घटना बीते दिन यानी शुक्रवार देर रात की नगर थाना के साधु चौक की है. जहां दिघवा दुबौली से बारात आई थी, इस शादी समारोह में डांस के लिए थर्ड जेंडर को बुलाया गया था. तभी डांस के दौरान ग्रामीणों से मारपीट हो गई. इसी बीच थर्ड जेंडर दूल्हे को किडनैप कर फरार हो गए.

जिसके बाद लड़की की परिजनों ने थाने को सूचना दी. फिर पुलिस ने दूल्हे के लोकेशन ट्रेस कर सीवान जिले से दूल्हे को बरामद किया. वहीं थर्ड जेंडर दूल्हे को छोड़ने के एवज में पैसे की डिमांड कर रहे हैं. पुलिस दोनों पक्षों के से बात कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दूल्हे को अब तक जामो थाना में रखा गया है. वहीं इस संबंध में दूल्हे के भाई रवि शर्मा ने बताया कि उनके भाई का डांस पार्टी ने अपहरण कर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. पुलिस सबको पकड़कर जामो लाई है, लेकिन दूल्हे को मुक्त नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण विदाई नहीं हो रही है.

इनपुट- मदेश तिवारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;