Bihar Police Admit Card: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे और यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2832287

Bihar Police Admit Card: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे और यहां से करें डाउनलोड

Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए CSBC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की तारीख पहले ही जारी कर दी गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

CSBC Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) आज 16 जुलाई 2025 को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. सीएसबीसी ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की सूचना पहले ही जारी कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थी अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19 हजार 838 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में आगामी 16 जुलाई से परीक्षा आयोजित होने जा रही है. अभी केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, जिनकी परीक्षा 16 जुलाई 2025 को है. इससे पहले सीएसबीसी ने एग्जाम सिटी व कैंडिडेट वाइज एग्जाम डेट जारी की थी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी की परीक्षा तिथि से सात सात दिन पहले जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चूड़ी, कंगना, झुमका, नथिया... बिहार में महिला पुलिसकर्मियों नहीं कर सकेंगी श्रृंगार!

बता दें कि उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी डाउनलोड करना, प्रिंट करना और परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे वैध फोटो पहचान प्रमाण ले जाना आवश्यक है.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी पंजीकरण आईडी/मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें.
  • विवरण सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इसका प्रिंटआउट भी निकला लें.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;