Bihar Police Constable Application News: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले कई युवाओं के लिए बुरी खबर है. CSBC ने 33,042 आवेदन रद्द कर दिए हैं. इनमें तकनीकी गलतियों से लेकर खुद से वापस लिए गए फॉर्म शामिल हैं. वेबसाइट पर पूरी रिजेक्शन लिस्ट देखी जा सकती है.
Trending Photos
Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में 33,042 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द होने से हजारों युवाओं को बड़ा झटका लगा है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अब सीएसबीसी की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं. केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने इन फॉर्म को तीन समूहों में बांटा है.
पहला, 10,947 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया लेकिन फॉर्म जमा नहीं किया, दूसरा, 20,940 उम्मीदवारों ने खुद आवेदन वापस ले लिया और तीसरा, 1,155 फॉर्म फोटो, हस्ताक्षर, जेंडर की गलती या एक से ज्यादा आवेदन के कारण रद्द हुए.
उम्मीदवार CSBC की वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपनी स्थिति जांच सकते हैं. इस भर्ती में 19,838 पदों के लिए 17 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. लिखित परीक्षा जुलाई 2025 में हो सकती है. हालांकि सीएसबीसी ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सटीक तिथि जानने के लिए सीएसबीसी की आधिकारिक अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.
परीक्षा में 100 सवाल होंगे, 100 अंकों के लिए, और समय 2 घंटे मिलेगा. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से सवाल होंगे. सवाल 10वीं कक्षा (बिहार बोर्ड) स्तर के होंगे. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा. लिखित परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग होगी. 30% से कम अंक पाने वाले फेल हो जाएंगे.
लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट (PET) होगा. अंतिम मेरिट सिर्फ फिजिकल टेस्ट के अंकों पर बनेगी. इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे फॉर्म सही से भरें, फोटो और हस्ताक्षर ठीक अपलोड करें, और एक से ज्यादा आवेदन न करें. CSBC ने इस बार की भर्ती में साफ कर दिया है कि आवेदन की हर प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- बिहार में पहली बार यूनिवर्सिटी में होगी अंतरिक्ष की पढ़ाई, जानिए कोर्स की खास बातें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!