Hazaribag News: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के पूर्व एरिया कमांडर अनिस अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Trending Photos
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के पास एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के पूर्व एरिया कमांडर अनिस अंसारी के रूप में हुई. उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का अनुमान है कि अनिस अंसारी की हत्या आपराधिक संगठनों के आपसी विवाद में हुई है.
अनिस मूल रूप से रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवे गांव का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह नदी के किनारे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया गया कि अनिस अंसारी के सीने में दो-तीन गोलियां मारी गई हैं. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. टीपीसी नक्सली संगठन ने जोनल कमांडर अभिषेक के नाम से पिछले वर्ष जुलाई महीने में एक पर्चा जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अनिस अंसारी को गलत कार्य के कारण संगठन से निष्कासित किया जाता है.
पर्चे में कहा गया था कि अनिस अंसारी उर्फ अविनाश और रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी द्वारा 'वीकेएस तिवारी गैंग' के नाम पर कई कारोबारियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूली की शिकायत मिलने पर संगठन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. पर्चे में उसे चेतावनी भी दी गई थी. आशंका जताई जा रही है कि आपराधिक और उग्रवादी संगठनों के बीच रंगदारी वसूली के विवाद को लेकर वारदात अंजाम दी गई है.
बता दें कि बीते 25 जून को इसी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो पशु व्यापारियों फूलेश्वर बेदिया और बैजू बेदिया को दिनदहाड़े गोली मार दी थी. इन दोनों से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!