Hazaribagh News: हिंदुओं का अब कोई त्योहार सुरक्षित नहीं! हजारीबाग में अब मंगला जुलूस पर पथराव, इलाके में तनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2694312

Hazaribagh News: हिंदुओं का अब कोई त्योहार सुरक्षित नहीं! हजारीबाग में अब मंगला जुलूस पर पथराव, इलाके में तनाव

Hazaribagh News: हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग के बाद भीड़ तितर-बितर हुई. उस वक्त विवाद हुआ, जब जुलूस जामा मस्जिद के पास से गुजर रहा था.

मंडला जुलूस पर पथराव
मंडला जुलूस पर पथराव

Hazaribagh News: देश में बीते कुछ सालों से हिंदुओं के त्योहारों को टार्गेट करके पथराव करने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हिंदुओं को अपना हर एक त्योहार पुलिसिया घेरेबंदी में ही मनाना पड़ेगा. ताजा मामला झारखंड के हजारीबाग जिले से सामने आया है. यहां मंगला जुलूस पर पथराव की खबर सामने आई है. इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग में रामनवमी के पूर्व हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है. होली के बाद दूसरे मंगलवार को भी मंगला जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ा धारी अपने-अपने जुलूस को लेकर हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहे से गुजर रहे थे. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया.

हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास पथराव किया गया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस की फायरिंग के बाद भीड़ तितर-बितर हुई. पुलिस का कहना है कि जुलूस में सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होते हुए पथराव में बदल गई. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाठीचार्ज की और चार राउंड हवाई फायरिंग की, तब कहीं जाकर भीड़ वहां से भागी. घटना के बाद से ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है. फिलहाल, दोनों समुदाय के लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, रंगदारी नहीं देने पर किया हमला

जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ भी की है. भीड़ को भगाने के लिए पुलिस-प्रशासन को हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है. इससे पहले महाशिवरात्रि पर भी दो समुदायों के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई थी और आगजनी भी की गई थी. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे.

रिपोर्ट- यदवेंद्र मुन्नू

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;