Hazaribagh Accident: झारखंड के हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जहां पिकअप वैन खड़े ट्रक से टकरा गई. इस भीड़त में 2 लोगों की मौत और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक हादसा दारु थाना क्षेत्र के पिपचो में देखने को मिली है. जहां हजारीबाग से बगोदर जाने वाले रास्ते में दारू थाना के समीप पिपचो में मजदूर सवार पिकअप वैन ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस भीषण टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बता दें कि सभी घायल और मृतक मजदूर का काम करते थे.
ये भी पढ़ें: 7 महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह, 5 महीने की गर्भवती है पत्नी, पति रचा रहा दूसरी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर हजारीबाग शहर में ढलाई का काम खत्म करने के बाद अपने घर विष्णुगढ़ के गीधनिया गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे से घायल 9 लोगों में से एक की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पैसों को लेकर छिड़ा विवाद, नशे में धुत बेटे ने बाप को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट
वहीं, मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. बता दें कि पिकअप वाहन में मजदूर के साथ-साथ ढलाई करने की मशीन भी लोड होती है, जिस कारण इस तरह के सड़क हादसे में दबने से लोगों की मौत हो जाती है. फिलहाल, घायलों का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
इनपुट - यादवेन्द्र मुन्नू
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!