Hazaribagh News: बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने के दौरान अचानक 4 नंबर गर्म भट्ठी फट गई. इससे 5 मजदूर घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की.
Trending Photos
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में संचालित एक स्टील फैक्ट्री में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब वहां लगा ब्लोअर फट गया. फैक्ट्री में ब्लोअर फटने से 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बुरी तरह से झुलसे सभी मजदूरों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों में 3 मजदूर बिहार के हैं, जबकि 2 मजदूर स्थानीय बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के चरही थाना अंतर्गत 15 माइल स्थित चितपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड कारखाना में अचानक से ब्लोअर विस्फोट हो गया. इसमें पांच मजदूर घायल हुए हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स बेहतर इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. घटना स्पंज डिवीजन में डीएससी के पास घटी.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने के दौरान अचानक 4 नंबर गर्म भट्ठी फट गई. इससे 5 मजदूर घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए रांची भेज दिया. सभी घायलों का सैम्फोर्ड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घायलों में तीन मजदूर बिहार के और 2 मजदूर स्थानीय बताए जा रहे हैं. घायलों में क्रेन ऑपरेटर बीरेंद्र यादव, मो चांद, हरहद निवासी अरुण कुमार, फूलचंद कुमार, दासोखाप जमुआ निवासी नंदलाल कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि कारखाने के 4 नंबर भट्ठी फटने पर बीरेंद्र यादव ने ऊपर से ही छलांग लगा दी. इस दौरान उसका पैर टूट गया.
ये भी पढ़ें- बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
वहीं घटना की सूचना मिलने पर चरही थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच की. बता दें कि इससे पहले चितपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 2 अक्टूबर 2024 की शाम को विस्फोट हो गया था. इसमें 2 कर्मचारी घायल हो गये थे. सोमर साव और मोगल महतो को स्पंज की भट्ठी में काम करने के लिए भेजा गया था. इसी बीच भट्ठी से तेज आग की लपटें उठीं, जिसकी चपेट में आकर दोनों कर्मचारी झुलस गए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!