विधवा महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा, ब्लेड से काटा और प्रेतशिला ले जाकर किया मुंडन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2852242

विधवा महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा, ब्लेड से काटा और प्रेतशिला ले जाकर किया मुंडन

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के जबरिया गांव में अंधविश्वास के नाम पर एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की गई.

डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा
डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां 21वीं सदी में भी अंधविश्वास के नाम पर एक विधवा महिला के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गईं. यह दर्दनाक घटना बरही थाना क्षेत्र के जबरिया गांव की है, जहां शुक्रवार रात गांव के ही सात लोगों ने डायन बताकर महिला को घर से घसीटते हुए बाहर निकाला और उसके साथ हैवानियत की.

पीड़िता ने बरही थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपियों ने पहले उसे निर्वस्त्र किया और फिर बेरहमी से मारपीट की. शरीर के कई हिस्सों को ब्लेड से काटा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गई. यह बर्बरता रात 10 बजे शुरू होकर शनिवार की सुबह 3 बजे तक चली. इतना ही नहीं, आरोपी महिला से 20,000 वसूलने के बाद उसे गयाजी स्थित प्रेतशिला ले गए, जहां उसका सिर मुंडवाया गया और फिर से उसके साथ मारपीट की गई. महिला के बालों को झाड़ियों में फेंक दिया गया. इसके बाद आरोपियों ने और 80,000 की मांग की, जिसके चलते पीड़िता के बेटे ने मजबूरन 10,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किया.

शनिवार रात लगभग 10 बजे महिला को बरही बाजार में छोड़ दिया गया, जिसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची. रविवार को वह अपने बेटे के साथ बरही थाने पहुंची और लिखित आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 268/25 के तहत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में अवैध खनन से 9 मजदूरों की मौत की आशंका, जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है. वहीं, बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के नाम पर ऐसी हैवानियत करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

इनपुट- यादवेंद्र मुन्नू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;