Corona In Bihar: पटना में तेजी से फैल रहा कोरोना! 2 नए केस आए सामने, वैशाली में भी मिली कोविड संक्रमित महिला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2777742

Corona In Bihar: पटना में तेजी से फैल रहा कोरोना! 2 नए केस आए सामने, वैशाली में भी मिली कोविड संक्रमित महिला

Corona In Bihar: राजधानी पटना में 2 नए केस सामने आए हैं. वैशाली में भी एक महिला कोविड संक्रमित मिली है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मरीजों के संपर्क में हैं और उनकी निगरानी रख रही है.

पटना में तेजी से फैल रहा कोरोना!
पटना में तेजी से फैल रहा कोरोना!

Corona In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. बुधवार (28 मई) को राजधानी में फिर से नए केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, पटना के दो अलग-अलग इलाकों कंकड़बाग और बजरंगपुरी से कोरोना संक्रमित दो नए मरीज सामने आए. कंकड़बाग में 39 वर्षीय एक व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया तो वहीं आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी 55 वर्षीय एक शख्स भी कोरोना की चपेट में आ गया है. दो नए केस मिलने से राजधानी में कुल मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ितों मे से चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि तीन पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बाकी चार मरीज होम क्वारेंटिन हैं, जिनपर निगरानी रखी जा रही है. वहीं वैशाली जिले के महनार प्रखंड की 58 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. 20 मई को महिला को पेट दर्द की शिकायत के कारण पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. यहां ऑपरेशन से पहले उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. उधर कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए IGIMS और NMCH जैसे प्रमुख अस्पतालों ने टेस्टिंग प्रक्रिया को फिर से तेज कर दिया है. IGIMS के वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर मरीजों का ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट अब अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें- मोदी के बिहार दौरे पर कोरोना का संकट, PM से मिलने वालों का होगा कोविड टेस्ट

पटना में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल कहे जाने वाला एसकेएमसीएच अभी से अलर्ट हो गया है. हालांकि, मुजफ्फरपुर में अभी कोई मरीज नहीं मिले हैं फिर भी अगर मरीज आते हैं तो उनके लिए व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गई है. इस अस्पताल में कोरोना डेडीकेटेड वार्ड बनाए गए हैं और उनमे 60 बेड की व्यवस्था की गई है. कोरोना वार्ड में 83 वेंटीलेटर की सुविधा भी एक्टिव कर ली गई है. साथ में कोरोना किट, दवाइयां, 95 और N-95 मास्क की पूरी उपलब्धता है. इस अस्पताल में जो मरीज ऑपरेशन के लिए आ रहे हैं, सभी का टेस्ट के साथ उनका कोरोना टेस्ट भी कर लिया जा रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;