नवादा में साइबर ठग गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, मोबाइल-कस्टमर डेटा जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2808405

नवादा में साइबर ठग गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, मोबाइल-कस्टमर डेटा जब्त

Bihar Crime News: नवादा साइबर पुलिस की SIT ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के 'प्रतिबिंब पोर्टल' पर उपलब्ध मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर तकनीकी सर्विलांस और इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

नवादा में साइबर ठग गिरफ्तार
नवादा में साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा साइबर पुलिस की विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने बैंक और फाइनेंस कंपनियों के नाम पर करोड़ों रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर देश भर के कस्टमर्स से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और बड़ी संख्या में ग्राहकों का गोपनीय डेटा बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी बबलू तांती के बेटे 20 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई है.

ऐसे देता था ठगी को अंजाम
साइबर पुलिस इंस्पेक्टर जय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग के आधार पर तकनीकी सर्विलांस और इंटेलिजेंस की मदद से SIT ने 17 जून, 2025 मंगलवार शाम वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी गांव के बधार से अवधेश को धर दबोचा.

पूछताछ में अवधेश ने स्वीकार किया कि वह खुद को एक प्रतिष्ठित बैंक या फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का लालच देता था. जाल में फंसाने के बाद वह उपभोक्ताओं से उनके आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल, फोटो और ईमेल आईडी मंगवाता था. इसके बाद उन्हें फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भेजकर लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य मदों के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करता था.

फर्जी सिम और डिजिटल साक्ष्य
आरोपित के पास से बरामद मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड फर्जी पाए गए हैं, जो किसी अन्य उपभोक्ता के नाम पर रजिस्टर्ड थे. पुलिस सिम की आपूर्ति के संबंध में आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:मोहम्मद कुर्बान से इलू-इलू कर रही रही थी दो बच्चों की मां, ग्रामीणों ने पकड़ लिया और

पुलिस को अवधेश के मोबाइल फोन से ठगी से संबंधित कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिले हैं. उसके व्हाट्सएप और गैलरी में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय के अंदर और बाहर की तस्वीरें, फर्जी फोन अप्रूवल लेटर, विभिन्न उपभोक्ताओं से की गई चैटिंग डिटेल, क्यूआर कोड और लेनदेन से संबंधित विस्तृत जानकारी मौजूद है. इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है. अवधेश कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें:पीएम सूर्य घर योजना से मिला लाभ, किशनगंज में सोलर पैनल लगवाने वाले को मिला सम्मान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;