Jehanabad Latest News: जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अचानक से बिजली कट गई. एकाएक लाइट चली जाने की वजह से अस्पताल का सारा सिस्टम फेल हो गया. इस दौरान मरीजों की हालात खराब हो गई.
Trending Photos
Jehanabad News: जहानाबाद में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब अचानक से अस्पताल की बिजली कट गई. बिजली कटते ही अस्पताल का सारा सिस्टम का बंद हो गया. ऐसे में पर्ची कटने से लेकर दवा और चिकित्सकों की तरफ से किया जा रहा इलाज भी बाधित हो गया. इस दौरान मरीजों के इलाज पर संकट खड़ा हो गया.
मामला सदर अस्पताल के ओपीडी का है. जहां सुबह 9 बजे के करीब ढाई घंटों तक बिजली बाधित रही. सैकड़ों मरीज बिजली आने का इंतजार करने लगे. ऐसे में बेहाल कुछ मरीज आक्रोशित हो गये. हालांकि, सुरक्षा गार्ड के समझाने पर मरीज और उनके परिजनों ने हंगामा नहीं किया. करीब दो से ढाई घंटे बाद बिजली आयी. इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ.
मरीज के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिले का यह सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां सुबह 8 बजे से ओपीडी में बिजली नहीं है, जिससे अस्पताल का सारा कार्य ठप पड़ा था. नहीं यहां रजिस्ट्रेशन हो रहा था न ही एक्स-रे और नहीं इलाज हो रहा है.
अचानक बिजली कटने से मरीजों की हालत भी खराब हो गई थी. बिजली कटते ही यहां की सभी सुविधाएं बंद हो गयी. करीब तीन घंटे बाद यहां बिजली आयी जिसके बाद लोगों का इलाज शुरू किया गया. मरीज और उनके परिजन के लिए अस्पताल प्रशासन-जिला प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह ने बेगूसराय कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले पर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि वायर शॉर्ट सर्किट के कारण ओपीडी की बिजली बाधित हुई थी. चूंकि ओपीडी की प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है, इसलिए बिजली कटते ही सारा काम ठप हो गया था. करीब दो घंटे की मेहनत के बाद तकनीकी खामी दूर की गई, जिसके बाद ओपीडी कार्य दोबारा शुरू किया जा सका.
जहानाबाद से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:क्या RJD ज्वॉइन करेंगे पवन सिंह? तेजस्वी यादव की तारीफ ने बढ़ा दी सियासी हलचल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!