कैमूर जिले के भभुआ में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो से 89 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक बेगूसराय पुलिस में कार्यरत सिपाही है.
Trending Photos
कैमूर जिले के भभुआ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. भभुआ थाना क्षेत्र के सुवरा नदी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया, जिस पर 'पुलिस' का स्टीकर चिपका हुआ था. जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, गाड़ी का चालक भाग खड़ा हुआ. हालांकि, गाड़ी में बैठे दो अन्य लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
पकड़े गए दो लोगों में से एक विद्या चरण नामक व्यक्ति बेगूसराय पुलिस में सिपाही के रूप में तैनात है. उसके पास से उसकी सरकारी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. दूसरा आरोपी गौतम कुमार, नाथकोठी थाना क्षेत्र के महेश्वरा गांव (बेगूसराय) का निवासी है. विद्या चरण खगड़िया जिले का रहने वाला बताया गया है.
भभुआ पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान पांच बोरा अंग्रेजी शराब और छह बीयर की बोतलें बरामद कीं. कुल शराब की मात्रा 89 लीटर पाई गई. अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस ब्रांड की थी, जो 3478 टेट्रा पैक में रखी गई थी. ये सारा माल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.
एसडीपीओ उमेश कुमार ने बताया कि सुवरा नदी के पास नियमित वाहन जांच चल रही थी. उसी दौरान स्कॉर्पियो आई और रुकने के बजाय भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ और तलाशी में बड़े शराब रैकेट का खुलासा हुआ. गाड़ी में पुलिस स्टीकर लगा होना यह बताता है कि अपराधी पुलिस पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. गाड़ी चालक की तलाश भी जारी है, जो मौके से फरार हो गया था. अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की संभावना है, क्योंकि इसमें पुलिस विभाग का एक सिपाही खुद संलिप्त पाया गया है.
ये भी पढ़ें- कहां खर्च हुए 70 हजार करोड़? सरकार के पास नहीं कोई ठोस जवाब, घोटाले की आ रही बू!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!