JAC 12th Result 2025: बढ़ई कारीगर का बेटा बना इंटर टॉपर, चंदन लोहरा ने हासिल किया खूंटी में प्रथम स्थान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2789470

JAC 12th Result 2025: बढ़ई कारीगर का बेटा बना इंटर टॉपर, चंदन लोहरा ने हासिल किया खूंटी में प्रथम स्थान

JAC Board 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में खूंटी के चंदन लोहरा ने कमाल कर दिया. बताया जा रहा है कि चंदन ने आर्टस स्ट्रीम में जिले भर में प्रथम स्थान हासिल किया है. खास बात यह है कि चंदन एक बढ़ई कारीगर के बेटे हैं. यही वजह है कि वह उनकी यह सफलता ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है.

खूंटी जिला टॉपर
खूंटी जिला टॉपर

JAC Board 12th Result 2025: झारखंड का खूंटी जिला एक ऐसा जिला जहां के पूरे झारखंड में सबसे अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. बता दें कि खूंटी जिले में 99.53% परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें जिले के सुदूरवर्ती इलाके के एक देहात रनिया प्रखंड का सोदे गांव में गरीब परिवार का लड़का जिला में सबसे अधिक अंक लाकर जिला टॉपर बना है. जानकारी के मुताबिक, सोदे गांव का चंदन लोहरा ने इंटर की परीक्षा में जिला और अपने गांव तथा माता-पिता का नाम रौशन किया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मास्टर साहब लड़कियों से कर रहे थे अवैध वसूली, जब धरे गए तब फिर...

कहा जाता है कि ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे पैसा से नहीं तपस्या व साधना से अर्जित किया जा सकता है. ये बात रनिया प्रखंड के सोदे गांव के चंदन ने साबित कर दिखाया. जिसने इंटर (प्रवेशिका) के कला संकाय में खूंटी जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके खूंटी जिले का नाम रौशन किया है. चंदन लोहरा राज्य सम्पोषित +2 उच्च विद्यालय रनिया का छात्र है. चंदन लोहरा के पिताजी मंदरु लोहरा फर्नीचर कारीगर हैं. लिहाजा, गरीबी के कारण मंदरु लोहरा अपने बेटे को कहीं बाहर प्राइवेट विद्यालय में नहीं पढ़ा पाएं. उन्होंने कहा कि अगर वो मन लगाकर पढ़ाई करेगा, तो कहीं भी अच्छा कर सकता है. वहीं उनका बेटा चंदन लोहरा ने मां पिताजी का सपना पूरा किया और खूंटी जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. 

उनके पिता गरीबी और लाचारी वश फर्नीचर मिस्त्री है. उसी से रोजगार कर अपने और परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके तीन बेटों में सबसे छोटा चंदन लोहरा है. चंदन के मैट्रिक की पढ़ाई सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में हुई थी. मैट्रिक पास करने के बाद इंटर की पढ़ाई रनिया के राज्य सम्पोषित+2 विद्यालय से किया. वहीं चंदन लोहारा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. जिसके बाद माता-पिता ने खुशी से बच्चे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. वहीं चंदन का जिला में श्रेष्ठता हासिल करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Video: जब सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करने लगा 'गजराज'! लोगों में मचा कोहराम

चंदन लोहरा आगे की पढ़ाई पूरी करके यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है, लेकिन परिवार की गरीबी आड़े आ रही है. जिसको लेकर वो चिंतित है. उसका कहना है कि सरकार मदद करेगी, तो वो भी सपना पूरा हो जाएगा. चंदन के पिताजी मंदरु लोहरा ने बताया कि गरीबी की हालत में उसको पढ़ाया है, लेकिन वह दिन भर पढ़ाई पर ही ध्यान रखता था. ट्यूशन तो पढ़ाने की ताकत नहीं थी. उसने खुद ही यह मुकाम हासिल किया है. इससे हमारे परिवार में काफी खुशी महसूस हो रही है. चंदन लोहरा की मां ने बताया कि दिन भर में 4 से 5 घंटे घर में पढ़ाई करता था. यहां तक कि वह इधर-उधर खेलने भी नहीं जाता था. विद्यालय की पढ़ाई को यहां घर में पूरा करता था. हम लोग ट्यूशन पढ़ाने के लायक नहीं है. घर में किसी तरह रोजी-रोटी चल जाता है, अब आगे कैसे पढ़ेंगे यह सोच में पड़ गए हैं.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;