Chaiti Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से संपन्न हुआ चैती छठ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2705035

Chaiti Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से संपन्न हुआ चैती छठ

Chaiti Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आज चार दिवसीय चैती छठ का समापन धूमधाम से हो गया है. झारखंड के विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं और पुरुषों ने जल में उतरकर सूर्य देव की उपासना की. 

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से संपन्न हुआ चैती छठ
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से संपन्न हुआ चैती छठ

Chaiti Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आज चार दिवसीय सबसे कठिन उपवास में से एक चैती छठ का समापन हो गया है. लोक आस्था के चैती छठ महापर्व के चौथे दिन बोकारो के विभिन्न घाटों सहित बेरमो के जारंगडीह दामोदर नदी में छठ व्रती महिलाओं और पुरुषों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का समापन हो गया है. यह व्रत संतान की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए माताओं द्वारा किया जाता हैं. जो कि बहुत ही नियम निष्ठा के साथ किया जाता है. इस व्रत को करने से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें: सड़क पार कर रहे युवक को स्कॉर्पियो ने रौंदा, दर्दनाक मौत, चालक की धुनाई, हालत नाजुक

बता दें कि छठ घाटों पर नवयुवकों द्वारा छठ व्रतियों को कोई परेशानियां ना हो इसको लेकर मुकम्मल व्यवस्था किए गए थे. साथ ही घाट पर पेयजल और चाय की व्यवस्था भी की गई थी. बताते चलें कि कार्तिक मास के अलावा चैत्र के महीने में भी छठ पूजा होती है, जिसे चैती छठ कहते हैं. इस साल ये 1 अप्रैल, 2025 से शुरू हुई, जो आज 4 अप्रैल को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हुआ. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Astha Singh: फैंस के सिर चढ़ बोल रही आस्था सिंह की खूबसूरती, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दिवाने!

खूंटी में भी आज चैती छठ धूमधाम से सम्पन्न हो गया. खूंटी के विभिन्न छठ घाटों में उपासकों सहित काफी संख्या में लोगों ने उगते सूर्य भगवान भास्कर को दूध और जल से अर्घ्य अर्पित किया. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर लोगों ने सूप सजाकर विभिन्न छठ घाट पहुंचे और जल में में उतरकर भगवान सूर्य का आराधना किया. फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस प्रकार नियम निष्ठा से मनाएं जाने वाले सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न हो गया है. 

राजधानी रांची में भी पूरे उत्साह के साथ चैती छठ को मनाया गया. रांची के तमाम छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और छठ व्रतियों ने उगते सूर्य की उपासना की. बता दें कि रांची के डोरंडा स्थित छठ घाट पर श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़े. सभी ने सूर्यदेव से अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना किया. 

इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा के साथ 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;