मवेशी तस्करी का पर्दाफाश, कार में ठूंसकर ले जा रहे थे सात गोवंश, दो गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2753285

मवेशी तस्करी का पर्दाफाश, कार में ठूंसकर ले जा रहे थे सात गोवंश, दो गिरफ्तार

Jharkhand News: बुंडू थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक कार से सात गोवंशीय मवेशियों को बरामद किया.

गो तस्कर गिरफ्तार
गो तस्कर गिरफ्तार

खूंटी: रांची जिला के बुंडू थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू पुलिस ने टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर कांची नदी पुल के पास विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक हरे रंग की कार संदिग्ध अवस्था में आती दिखी. पुलिस को देख वाहन चालक और उसका साथी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया.

जांच के दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. कार को मॉडिफाई कर उसकी पिछली सभी सीटें हटा दी गई थीं, और उसमें सात बड़े-बड़े गोवंशीय मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर लादा गया था. इनमें कई गाय और छोटे बछड़े शामिल थे, जिनके पैरों को बांध कर उन्हें क्रूरता पूर्वक वाहन में भर दिया गया था. इस अमानवीय व्यवहार को देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान वाहन चालक मोहम्मद अख्तर अंसारी निवासी बड़कागांव थाना, हजारीबाग और सहचालक मोहम्मद समीर कुरैशी निवासी लोअर बाजार थाना क्षेत्र, रांची के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से कार समेत सभी सात मवेशियों को जब्त कर लिया है और आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें- उर्दू स्कूल में शिक्षक ने प्रधानाध्यापक और उसके बेटे पर किया जानलेवा हमला, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इस पूरी कार्रवाई में बुंडू थाना की विशेष टीम ने गश्ती पदाधिकारी के नेतृत्व में तत्परता और साहस का परिचय दिया. बुंडू पुलिस की मुस्तैदी से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून से खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;