Lakhisarai Firing: बिहार के एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है. इस बार राज्य के लखीसराय जिले से खबर आई है, जहां यज्ञ स्थल पर ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Trending Photos
Lakhisarai Firing: बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक धार्मिक आयोजन के दौरान माहौल बिगड़ गया. बड़हिया नगर के सीमांत बाहापर में चल रहे शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब देर रात दो युवकों को गोली मार दी गई. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान वार्ड नंबर 9 के रहने वाले शिवम कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक यज्ञ में सेवा दे रहे थे और भंडारे की व्यवस्था संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ें: पटना से ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर गायब, पत्नी से आखिरी कॉल में कही थी यह बात
इसी दौरान, दस से पंद्रह की संख्या में आए युवकों ने वहां पहुंचकर बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई. करीब चार राउंड गोली चलाई गई. फायरिंग में शिवम के हाथ में और सत्यम के चेहरे पर गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई. बताया जा रहा है कि यह विवाद यज्ञ के पहले दिन से ही शुरू हो गया था, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले गया और तीसरे दिन गोलीबारी में तब्दील हो गया.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम करने की कोशिश में जुट गए, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. हालांकि, पुलिस बल तेजी से मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभालते हुए सड़क जाम को रोक दिया. पुलिस ने कड़ी सतर्कता बरतते हुए हालात को नियंत्रण में लिया, ताकि शांति बनी रहे. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने और गवाहों से पूछताछ करने में लगी हुई है. ताकि, मामले की पूरी तहकीकात की जा सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
इनपुट- राज किशोर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!