Lakhisarai Gang Rape: ट्रेन में मुलाकात, फिर दोस्ती और अंजाम गैंगरेप! 6 दरिंदों ने युवती को बनाया अपने हवस का शिकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2705133

Lakhisarai Gang Rape: ट्रेन में मुलाकात, फिर दोस्ती और अंजाम गैंगरेप! 6 दरिंदों ने युवती को बनाया अपने हवस का शिकार

Lakhisarai Gang Rape News: लखीसराय से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां बीती रात 6 दरिंदों ने मिलकर एक युवती को अपने हवस का शिकार बनाया है.

लखीसराय गैंगरेप केस
लखीसराय गैंगरेप केस

Lakhisarai Gang Rape News: बिहार की राजधानी पटना से तकरीबन 130 किलोमीटर दूर, लखीसराय में बीती रात एक युवती को 6 दरिंदों ने अपने हवस का शिकार बना लिया. ट्रेन के सफर शुरू हुई इस वारदात की पटकथा को हैवानों द्वारा खौफनाक अंजाम दिया गया. दरअसल, सीमरी बख्तियारपुर से ट्रेन में सवार होकर युवती अपने ननिहाल बेगूसराय के लिए रवाना हुई. इसी दौरान इंसान की शक्ल में ट्रेन में बैठे एक राक्षक की नजर युवती पर पड़ी. जिसके बाद शराफत का चोला ओढ़ वह दरिंदा युवती के करीब आ गया और उससे बातचीत करने की कोशिश करने लगा. कुछ देर बात दरिंदे की नियत से अनजान युवती उससे बातचीत करने लगी. इससे बाद युवती को अपने भरोसे में लेकर उस हैवान ने दोस्ती की पेशकश की. युवती भरोसे के जाल में फंस गई और दोनों में दोस्ती हो गई. हालांकि, इससे बाद जो कुछ भी हुआ वो खौफनाफ और दिल को दहलाने वाला है.

यह भी पढ़ें: 2005 के बाद बिहार में 323% बढ़ा क्राइम, कांग्रेस ने आंकड़ों के साथ CM नीतीष को घेरा

युवती के साथ गैंगरेप
युवती को अपने भरोसे में लेने के बाद उस लड़के ने ऐसा कदम उठाया, जो कोई हैवान ही कर सकता है. दरअसल, दोनों के बीच हुई कुछ देर की बातचीत के बाद दरिंदा युवती की हर एक गतिविधि पर नजर रखने लगा. थोड़ी देर बाद लड़की को बहला फुसलाकर वह अपने साथ लखीसराय के कबैया इलाके में ले गया. जहां पहले से उसके और भी दोस्त मौजूद थे. अब इससे पहले की युवती कुछ सोच या बोल पाती, सभी दरिंदे उस पर भेड़िये की तरह टूट पड़े. एक के बाद एक बारी-बारी से कुल 6 दरिंदों ने युवती के साथ दरिंदगी की और सभी फरार हो गए. पीड़िता ने पुलिस से जब गैंगरेप की शिकायत की, तो पुलिस फौरन एक्शन में आ गई.

एसपी ने दी जानकारी
युवती से साथ हुई दुष्कर्म की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों में धर दबोचा. हालांकि, अभी भी 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. ऐसे में लखीसराय एसपी अजय कुमार भी इस मामले को लेकर गंभीर हैं. हैवानियत की इस घटना को लेकर एसपी अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा एसपी ने कहा कि इस जघन्य अपराध में कुल छह लोग शामिल थे. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इनपुट- राज किशोर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;