Lakhisarai News: Zee News ने उजागर किया शिक्षा विभाग में 35 करोड़ का घोटाला! अब डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2723626

Lakhisarai News: Zee News ने उजागर किया शिक्षा विभाग में 35 करोड़ का घोटाला! अब डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

Lakhisarai News: डीएम मिथलेश मिश्र ने शिक्षा विभाग में घोटाले की जांच को लेकर 42 टीम का गठन किया. टीम ने जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शिक्षा विभाग में 35 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. जी बिहार-झारखंड ने इस घोटाले को उजागर किया. जिसके बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि लखीसराय के कई स्कूलों में असैनिक कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपये की अवैध निकासी की गई. ये राशि बिना किसी काम को पूरा किए निकाल ली गई और इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अभियंताओं और वेंडरों की मिलीभगत सामने आई है. बताया जा रहा है तकरीबन 30 से 35 करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को जांच का आदेश दिया है.

सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने भी इस घोटाले को लेकर निगरानी विभाग में शिकायत करने की तैयारी शुरू कर दी है. मामला बढ़ता देख डीएम मिथलेश मिश्र ने शिक्षा विभाग में घोटाले की जांच को लेकर 42 टीम का गठन किया. टीम ने जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. 90 योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें काम शुरू नहीं हुआ लेकिन भुगतान कर दिया गया. 190 योजनाएं अधूरी हैं, लेकिन उन्हें पूरा दिखाकर फंड निकाला गया है. करीब 35 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने कहा है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकाली गई. डीएम ने साफ कर दिया है कि इस पूरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई तय है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सत्ता पक्ष ने किया पलटवार

इस मामले को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जांच में सामने आया है कि 321 योजनाओं में गड़बड़ी हुई है. इनमें 90 योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें काम शुरू नहीं हुआ, लेकिन भुगतान कर दिया गया. 190 योजनाएं अधूरी हैं, लेकिन उन्हें पूरा दिखाकर फंड निकाला गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अधूरा कार्य वाले योजनाओं को पूर्ण दिखाकर बिल निकासी का कार्य करने वालों के विरूद्ध भी बड़ी कार्रवाई होगी. 41 योजनाओं के कार्य में कार्य संतोषजनक पाया गया. अनियमितता की शिकायत के बाद डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा गठित 42 जांच टीम के 84 पदाधिकारियों के जांच कर रिपोर्ट समर्पित किया गया.

रिपोर्ट- राज किशोर मधुकर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;