Bihar Rain: झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लेकिन बढ़ाई किसानों की टेंशन, IMD अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2711213

Bihar Rain: झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लेकिन बढ़ाई किसानों की टेंशन, IMD अलर्ट जारी

Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय जिले में आज सुबह से ही आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है. उनके मन में फसल खराब होने का डर सताने लगा है. 

झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लेकिन बढ़ाई किसानों की टेंशन
झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, लेकिन बढ़ाई किसानों की टेंशन

Lakhisarai News: बिहार के कई जगहों पर आज वज्रपात, आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया था. लखीसराय में आज सुबह से ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिला है. बढ़ते तापमान के रफ्तार पर ब्रेक लगाया है. वहीं, किसानों के लिए हुई बारिश चिंता का कारण बन गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही थी, जिससे लोग परेशान थे. ऐसे में इस अचानक हुई बारिश ने मौसम को तो सुहाना बना दिया, लेकिन खेतों में खड़ी तैयार फसल को नुकसान पहुंचाया है. क्षेत्र के अधिकांश किसानों की फसल कटाई के लिए तैयार थी और कई किसान फसल को खेतों से घर लाने की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन इसी बीच बारिश ने फसल को भीगा दिया है. जिससे फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है.

  1.  
  2.  

ये भी पढे़ं: बिहार में आज तूफानी बारिश मचाएगी तबाही, अगले 5 दिनों के लिए IMD रेन अलर्ट जारी

किसान अब बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द फसल को सुरक्षित किया जा सके. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आने वाले 5 दिनों तक राज्य में वज्रपात के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है. किसान बारिश रुकने की कामना इंद्र देव से कर रहे हैं. 

ये भी पढे़ं: बेगूसराय में कुदरत ने बरपाया कहर, ठनका गिरने से 5 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

जहां एक ओर हुई बारिश से राज्य के लोगों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, इससे किसानों की मुश्किलें और चिंता भी बढ़ी है. वहीं, दूसरी ओर बारिश और ठनका ने बेगूसराय में तबाही मचा दी है. हुए वज्रपात से कई लोगों की जान चली गई है. वहीं, कई गंभीर रूप से घायल है. वो अस्पताल में इलाजरत है. 

इनपुट - राज किशोर के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;