Lakhisarai News: सड़क हादसा, बवाल और पुलिस फायरिंग... लखीसराय में दो भाइयों की मौत से तनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2797099

Lakhisarai News: सड़क हादसा, बवाल और पुलिस फायरिंग... लखीसराय में दो भाइयों की मौत से तनाव

Lakhisarai News: हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बुजुर्गों को कुचल दिया. इससे बड़ा बवाल हो गया. नाराज गांव वालों के चंगुल से आरोपी चालक को छुड़वाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

सड़क दाहसा
सड़क दाहसा

Lakhisarai Road Accident: बिहार के लखीसराय जिले में उस वक्त बवाल मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बुजुर्गों को कुचल दिया. इलाज के दौरान दोनों बुगुर्जों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सरयुग महतो (60) और दयाल महतो (55) के रूप में हुई है. दोनों मृतक आपस में सगे भाई थे. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की और यज्ञशाला में बंद कर दिया. चालक को मॉब लिंचिंग से बचाने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. घटना हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव की है. 

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा कुचले जाने से दोनों बुजुर्गों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने चालक को सौंपने से इनकार कर दिया और मोहद्दीनगर-मंझवे मार्ग को जाम कर दिया. भीड़ नियंत्रण में असफल पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. घटनास्थल पर साइबर डीएसपी, कई थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोग ड्राइवर को सौंपने की मांग पर अड़े रहे. बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर पहले एक टोटो में टक्कर मार चुका था और बाद में भागने के प्रयास में दो लोगों को कुचल दिया. 

ये भी पढ़ें-  पटना में देररात एनकाउंटर, पुलिस ने मर्डर के आरोपी को मारी गोली, जानें पूरा मामला

एसपी अजय कुमार ने कहा कि चालक की मॉब लिंचिंग से बचाने के लिए बल प्रयोग और फायरिंग की गई. भीड़ को आक्रोशित होते हुए थानाध्यक्ष ने एक राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई. इससे मॉब लिंचिंग की घटना होने से बच गई. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया.

रिपोर्ट- राज किशोर मधुकर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;