Lakhisarai Crime: बिहार के लखीसराय में देर शाम एक छात्र का सरेआम अपराधियों द्वारा अपहरण किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने 8 घंटे में भी युवक को सकुशल अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया.
Trending Photos
Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय जिले में अपराधियों द्वारा सरेआम एक छात्र का अपहरण किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के निकट हुई, जहां देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार युवक को कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर जबरन अगवा कर लिया. अपहृत युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी विनोद मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो कि एक छात्र है. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सक्रिय हो गई. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखा कि कैसे अंशु कुमार बाइक पर खड़ा होकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी थाना चौक की ओर से एक चारपहिया वाहन आता है.
ये भी पढ़ें: 20 सालों बाद कटिहार रेल मेला 2025 का होगा भव्य आयोजन,कई प्रसिद्ध कलाकार करेंगे शिरकत
वाहन से उतरकर तीन से चार की संख्या में बदमाश युवक के साथ मारपीट करते हैं और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो जाते हैं. घटना के बाद से ही अंशु का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. पुलिस की डीआईयू टीम ने तकनीकी जांच में पुष्टि की कि अपहृत छात्र का लोकेशन टाउन थाना क्षेत्र से बाहर ट्रैक किया गया था.
ये भी पढ़ें: आरोपों से घिरा राधिका इमरजेंसी हॉस्पिटल, इलाज में लापरवाही से महिला मरीज की मौत
एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 8 घंटे में छात्र को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करवा लिया. साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच और वजह को जानने में जुटी है.
इनपुट - राज किशोर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!