Lakhisarai News: लखीसराय में ज़ी बिहार झारखंड की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. दरअसल, शिक्षा विभाग में हो रही गड़बड़ी की खबर को ज़ी बिहार झारखंड द्वारा लगातार दिखाया गया. जिसके बाद गड़बड़ी पर एक्शन ले लिया गया.
Trending Photos
Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय में ज़ी बिहार झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, जी बिहार-झारखंड ने लखीसराय में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों में असैनिक कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. तकरीबन 30 से 35 करोड़ रुपए के अनियमितता व फर्जीवाड़ा की खबर प्रमुखता से दिखाने के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मामले की जांच को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को पत्र लिखा. इसके बाद में मामले में खूब राजनीति हुई. पक्ष-विपक्ष दोनों ने निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: RJD के जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारेबाजी की जांच शुरू, हो सकती है इतनी सजा
इसके बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए 42 टीम का गठन किया. इसमें जिले के 90 सरकारी स्कूलों में असैनिक कार्य की आड़ में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद डीएम मिथलेश मिश्र द्वारा दोषियों पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया. डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने लखीसराय थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज कराया है. इसमें 43 योजनाओं में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए 34 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, 12 संवेदक, दो कनीय तकनीकी प्रबंधक और दो सहायक अभियंता सहित कुल 50 लोगों को नामजद आरोपित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: सावधान! तेज हवा, जोरदार बारिश और मेघ गर्जन के साथ ठनके का अलर्ट जारी
इसमें अमन ट्रेडर्स, नव्या इंटरप्राइजेज, पंकज कुमार, रजनीकांत रमण, एसआरएस ट्रेडर्स, दीक्षा इंटरप्राइजेज, थालसा इंडीफिसेंस प्रा. लि., एसएसएस इंटरप्राइजेज सहित कनीय अभियंता अभयपाल और सहायक कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षा विभाग में प्राथमिकी दर्ज होते ही हड़कंप मच गया है. एसपी अजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें 50 लोगों को आरोपित किया गया है. दोनों केस के आईओ इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी लखीसराय थानाध्यक्ष को बनाया गया है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच की मॉनिटरिंग एसडीपीओ को दी गई है. अब जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इनपुट- राज किशोर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!