महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटला के तार बिहार से जुड़े, मधुबनी में आर्थिक अपराध इकाई की रेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2697583

महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटला के तार बिहार से जुड़े, मधुबनी में आर्थिक अपराध इकाई की रेड

Madhubani News: मधुबनी में आर्थिक अपराध इकाई मुम्बई की टीम की धमक से हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में करोड़ों के घोटाले का तार मधुबनी से जुड़ता दिख रहा है. महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ के घोटाले मामले में ईओयू टीम ने मधुबनी के वाट्सन स्कूल के निकट डिजिटल दुनिया के शोरूम में छापेमारी की.

बिहार की खबरें
बिहार की खबरें

Madhubani: आर्थिक अपराध इकाई की टीम बिहार के कई जिलों में डिजिटल दुनिया के शोरूम में छापेमारी करने पहुंची. इसी कड़ी में मधुबनी वाटसन स्कूल के निकट डिजिटल दुनिया के शोरूम में भी आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी हुई, जिससे जिले में हड़कम्प मच गया. मुम्बई पुलिस टीम के साथ मधुबनी नगर थाना पुलिस भी मौजूद थे. डिजिटल दुनिया का शोरूम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम की है. 

बताया जाता है कि जावेद आजम का नाम महाराष्ट्र में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ के घोटाले में जुड़ता जा रहा है, लेकिन छापेमारी से पूर्व ही डिजिटल दुनिया का शोरूम पूरी तरह से खाली हो चुका था. शोरूम में ईओयू की टीम को डिजिटल दुनिया के मैनेजर मिले. मैनेजर को टीम ने अपने गिरफ्त में ले लिया और डिजिटल दुनिया के शोरूम के ऑफिस में छापेमारी की. जहां एक लैपटॉप मिला जिसकी जांच की जा रही है. 

इओयू की टीम ने मकान मालिक से भी जानकारी हासिल की. आर्थिक अपराध इकाई की टीम जावेद आजम के अन्य ठिकानों की तलाश में है. मधुबनी में मुम्बई इओयू की धमक से हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ें:'सिर पर गोली ठोको, लड़की समझकर...', सलोनी राज का विरोधियों को ओपन चैलेंज

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम की डिजिटल दुनिया प्रतिष्ठान है. मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव के मूल निवासी है. जावेद आजम का बिहार के कई जिलों में है डिजिटल दुनिया का इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है.

रिपोर्ट: इंदु भूषण

यह भी पढ़ें:चारा घोटाला के 950 करोड़ की होगी वापसी! रिकवरी के लिए कोर्ट जाएगी बिहार सरकार-सूत्र

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;