Madhubani News: नक्कालों ने बीकोसूल को भी नहीं छोड़ा! ब्रांडेड कंपनी के नकली सीरप, टैबलेट... शैम्पू के साथ दवाएं जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2739585

Madhubani News: नक्कालों ने बीकोसूल को भी नहीं छोड़ा! ब्रांडेड कंपनी के नकली सीरप, टैबलेट... शैम्पू के साथ दवाएं जब्त

Madhubani News: मधुबनी में ब्रांडेड कंपनी के नकली सीरप, टैबलेट और शैम्पू के साथ दवाएं को जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खजौली थाना के दतुआर गांव स्थित शंभु सिंह के घर में हुई छापेमारी के दौरान नकली सामानों को बरामद किया गया है.

नकली दवाओं पर नकेल!
नकली दवाओं पर नकेल!

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में भारी मात्रा में नकली दवा, शैम्पू और रैपर सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, खजौली थाना के दतुआर गांव स्थित शंभु सिंह के घर में हुई छापेमारी के दौरान नकली सामानों को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पटना की टीम ने खजौली थाने की पुलिस के साथ की यह कार्रवाई की है. पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी का नकली सीरप, टैबलेट, शैम्पू, कार्टन रैपर जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में मुसलमानों की कितनी जातियां? Caste Census में सामने आ सकते हैं ये आंकड़े

छापेमारी टीम के नवीन कुमार झा ने बताया कि उन्हें खजौली में दवा की अवैध धंधा की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी की दौरान कैटोकैनाजोल शैम्पू के 250 बोतल, उसी कम्पनी के 3000 पीस स्टीकर (रैपर), 400 पीस कागज का बॉक्स, पटीजो कम्पनी का मल्टी-विटामिन, विटामिन-ए एंड विटामिन-डी3 लिक्वीड, बीकोसूल एसटी सिरफ 100 पीस बोतल, पॉलिबीन एलसी कम्पनी का विटामिन बी-6, निकोटीनामीड, विटामिन बी-12 सिरफ की सौ बोतलें, पेरिडोपिल यरबूमाईन इन डैपैमाईड एण्ड अमलोडीपाईन टैवलेट, ट्रीप्लीग्जाम 4एमजी का 3150 टैवलेट पाया गया.

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए प्रताड़ना... ससुराल वालों ने विवाहिता को छत से धकेला, अस्पताल में भर्ती

नवीन कुमार झा ने कहा कि इन सबों की जांच के लिए लैव में भेजा जाएगा. खजौली में नकली दवा और शैम्पू की गोरखधंधे के खुलासा से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं. वैसे टीम ने संबंधित आरोपी पर कार्रवाई की बात कही है. छापेमारी टीम में पटना के नवीन कुमार झा, सुनील पांडे, रविदुखरन पांडे, खजौली एसआई सुरेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. बहरहाल पुलिस ने फर्जी कारोबार का पर्दाफाश किया है. साथ ही कई और फर्जी कारोबारी निशाने पर हैं.

इनपुट- बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;